Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Valentine's Day: बेस फेयर में 50% तक की छूट दे रहा ये एयरलाइन, यहां मिल रहा स्पेशल व्यंजन, दिल हो जाएगा खुश

Valentine's Day: बेस फेयर में 50% तक की छूट दे रहा ये एयरलाइन, यहां मिल रहा स्पेशल व्यंजन, दिल हो जाएगा खुश

Valentine's Day Offers: एक एयरलाइन ने तो खास व्यंजनों का मेन्यू पेश किया है। स्वादिष्ट व्यंजन में दिल के आकार के पिज्जा पॉकेट हैं, जो बेल मिर्च, तोरी, मकई और धूप में सुखाए हुए टमाटरों के स्वादिष्ट मिश्रण से भरे हुए हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 13, 2025 21:23 IST, Updated : Feb 13, 2025 21:23 IST
स्टैंडर्ड सीट सलेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की छूट और प्री-बुक भोजन पर 10 प्रतिशत की छूट का भी ऑफर है।
Photo:FILE स्टैंडर्ड सीट सलेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की छूट और प्री-बुक भोजन पर 10 प्रतिशत की छूट का भी ऑफर है।

Valentine's Day Offers: वैलेंटाइन डे के खास मौके को भुनाते हुए इंडिगो एयरलाइन ने बेस किराए पर छूट की पेशकश की है, जबकि अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एक स्पेशल मेनू तैयार किया है। इंडिगो ने दो यात्रियों के लिए ऑफर पेश किए हैं, जबकि अकासा एयर ने इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए खास व्यंजन परोसने का ऑफर किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो ने एक बयान में कहा कि वैलेंटाइन स्पेशल ऑफर में बुकिंग के समय ग्राहकों को बेस किराए पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

और भी कई ऑफर दे रहा इंडिगो

खबर के मुताबिक, इंडिगो का यह लिमिटेड समय का ऑफर 16 फरवरी को 23:59 बजे तक चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत सफर की तारीख बुकिंग की तारीख से कम से कम 15 दिन बाद है। इंडिगो ने कहा है कि किराए में कमी के अलावा, एयरलाइन विभिन्न सहायक सेवाओं पर भी छूट दे रही है, जैसे कि स्पेशल रूट्स और अवधि पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों के लिए प्रीपेड अतिरिक्त सामान पर 15 प्रतिशत तक की छूट, स्टैंडर्ड सीट सलेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की छूट और प्री-बुक भोजन पर 10 प्रतिशत की छूट। इंडिगो 14 फरवरी, 2025 को 20:00 बजे से उसी दिन 23:59 बजे तक इंडिगो वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई पहली 500 बुकिंग के लिए बिक्री किराए पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट की पेशकश करते हुए एक फ्लैश सेल भी आयोजित करेगी।

जानें अकासा एयर का खास ऑफर

अकासा एयर ने कहा कि उसने यात्रियों के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल मेन्यू लॉन्च किया है। इस स्वादिष्ट व्यंजन में दिल के आकार के पिज्जा पॉकेट हैं, जो बेल मिर्च, तोरी, मकई और धूप में सुखाए हुए टमाटरों के स्वादिष्ट मिश्रण से भरे हुए हैं। इस स्वादिष्ट व्यंजन के साथ स्वादिष्ट चॉकलेट स्ट्रॉबेरी ट्रफल पेस्ट्री और पसंदीदा पेय पदार्थ भी परोसा जाएगा। अकासा एयर ने कहा कि यह भोजन इस पूरे महीने अकासा एयर नेटवर्क पर उपलब्ध है और इसे अकासा एयर की वेबसाइट या ऐप पर पहले से बुक किया जा सकता है।

एयरलाइन्स ने कहा कि यह स्वादिष्ट भोजन प्यार, एकजुटता और साझा पलों की गर्मजोशी का जश्न मनाता है। अगस्त 2022 में ऑपरेशन शुरू करने के बाद से अकासा एयर होली, ईद, मदर्स डे, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, दिवाली और क्रिसमस जैसे विभिन्न अवसरों पर विशेष रूप से तैयार किए गए भोजन विकल्प उपलब्ध कराता आया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement