Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Valentine's Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं Gold Jewellery? जानिए टॉप ज्वैलर्स के रेट्स

Valentine's Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं Gold Jewellery? जानिए टॉप ज्वैलर्स के रेट्स

Gold Jewellery price : गोल्ड जूलरी की फाइनल प्राइस में मेकिंग चार्जेज, जीएसटी और हॉलमार्किंग चार्जेज भी जोड़ा जाता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 08, 2025 18:50 IST, Updated : Feb 08, 2025 18:50 IST
गोल्ड जूलरी
Photo:FILE गोल्ड जूलरी

Gold Jewellery price : वैलेंटाइन डे में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस मौके पर कई लोग अपने पार्टनर को गोल्ड जूलरी देने का मन बना रहे होंगे। सोने की कीमतों की बात करें, तो ये थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोना 84,894 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। सोने में साल 2025 में अब तक 10 फीसदी का उछाल दिख चुका है। अगर आप गोल्ड जूलरी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको भारत के बड़े ज्वैलर्स की 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड प्राइस जरूर जान लेने चाहिए।

कल्याण ज्वैलर्स

कल्याण ज्वैलर्स की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड जूलरी की लेटेस्ट प्राइस 7,945 रुपये प्रति ग्राम है।

तनिष्क ज्वैलर्स

तनिष्क ज्वैलर्स की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड जूलरी की लेटेस्ट प्राइस 7,990 रुपये प्रति ग्राम है।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस 7,945 रुपये प्रति ग्राम है।

जोयालुक्कास

जोयालुक्कास की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस 7,945 रुपये प्रति ग्राम है।

गोल्ड जूलरी की प्राइस कैसे होती है कैलकुलेट?

गोल्ड जूलरी की फाइनल प्राइस कैलकुलेट करने का फॉर्मूला निम्न है: (गोल्ड की कीमत X ग्राम में भार)+ मेकिंग चार्जेज+ 3% जीएसटी+हॉलमार्किंग चार्जेज।

सोने-चांदी का वायदा भाव

सोने के घरेलू वायदा भाव शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.54 फीसदी या 456 रुपये की बढ़त के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी के घरेलू वायदा भाव शुक्रवार को एमसीएक्स पर गिरावट के साथ बंद हुए। 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.05 फीसदी या 48 रुपये की गिरावट के साथ 95,285 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement