Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या RBI की कार्रवाई के बाद आप Paytm UPI का यूज 29 फरवरी के बाद कर पाएंगे? पढ़ें सभी सवालों के जवाब

क्या RBI की कार्रवाई के बाद आप Paytm UPI का यूज 29 फरवरी के बाद कर पाएंगे? पढ़ें सभी सवालों के जवाब

अब सवाल उठता है कि अगर PayTM ऐप या वॉलेट PayTM पेमेंट्स बैंक के खाते से जुड़ा हुआ है तो क्या होगा? इस स्थिति में यूजर बिना किसी प्रतिबंध के किसी भी समय अपने वॉलेट या खाते से धनराशि निकालने या स्थानांतरित करने के लिए ऐप का उपयोग करना जारी रख सकता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 02, 2024 11:20 IST, Updated : Feb 02, 2024 11:20 IST
Paytm UPI - India TV Paisa
Photo:FILE पेटीएम यूपीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि अगर आप Paytm UPI का इस्तेमाल करते हैं तो क्या यह भी बंद हो जाएगा या आप इसका यूज आगे भी जारी रख सकते हैं? आपको बता दें कि अगर आप पेटीएम यूपीआई का यूज करते हैं तो 29 फरवरी के बाद भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। आरबीआई ने सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर निर्देश जारी किया है। उसका असर यूपीआई पर नहीं होगा। 

अन्य कौन सी सर्विस जारी रहेंगी

अन्य सर्विस जो की जा सकती हैं उनमें वित्तीय हस्तांतरण शामिल हैं, चाहे सेवा का नाम या प्रकार कुछ भी हो, जैसे एईपीएस, आईएमपीएस, इत्यादि। बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद बीबीपीओयू और यूपीआई सुविधाएं भी प्रदान करनी चाहिए। 

अब सवाल उठता है कि अगर PayTM ऐप या वॉलेट PayTM पेमेंट्स बैंक के खाते से जुड़ा हुआ है तो क्या होगा? इस स्थिति में यूजर बिना किसी प्रतिबंध के किसी भी समय अपने वॉलेट या खाते से धनराशि निकालने या स्थानांतरित करने के लिए ऐप का उपयोग करना जारी रख सकता है।

दो दिन में शेयर 40 लुढ़का 

पेटीएम का शेयर गुरुवार और शुक्रवार में 40 फीसदी टूट गया है। पेटीएम के शेयर में आज भी 20 प्रतिशत की गिरावट है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 30,931.59 करोड़ रुपये घटकर 30,931.59 करोड़ रुपये हो गया। आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement