Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airtel ने Intex से मिलाया हाथ, सिर्फ 1649 रुपए का पड़ेगा LIONS N1 4G स्मार्टफोन

Airtel ने Intex से मिलाया हाथ, सिर्फ 1649 रुपए का पड़ेगा LIONS N1 4G स्मार्टफोन

LIONS N1 4G स्मार्टफोन में 4 इंच की टच स्क्रीन लगी हुई है साथ में 2 मैगा पिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया हुआ है, फोन की रैम 1 जीबी है साथ में 8 जीबी की स्टोरेज भी लगी हुई है

Manoj Kumar Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: December 06, 2017 14:18 IST
Intex LIONS N1- India TV Paisa
Intex LIONS N1

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Intex के साथ हाथ मिलाया है, दोनो कंपनियों ने करार किया है जिसके तहत एयरटेल ग्राहकों को Intex का LION N1  4G स्मार्टफोन सिर्फ 1649 रुपए पड़ेगा। मार्केट में इस फोन की कीमत 3799 रुपए है। एयरटेल ने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ कार्यक्रम के तहत Intex के साथ करार किया है और अपने ग्राहकों के लिए इस फोन को कम कीमत पर बेचने का फैसला किया है।

इस फोन में 4 इंच की टच स्क्रीन लगी हुई है साथ में 2 मैगा पिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया हुआ है, फोन की रैम 1 जीबी है साथ में 8 जीबी की स्टोरेज भी लगी हुई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।

हालांकि फोन को खरीदते समय एयरटेल ग्राहकों को 1649 नहीं बल्कि 3149 रुपए चुकाने होंगे और साथ में हर महीने कम से कम 169 रुपए का एयरटेल पैक से इसे रीचार्ज करना होगा। ग्राहक को लगातार 18 महीने रीचार्ज कराने पर 500 रुपए कैशबैक मिलेंगे और लगातार 36 महीने तक रीचार्ज कराने पर अतीरिक्त 1000 रुपए कैशबैक मिल जाएंगे। यानि ग्राहक के दिए हुए कुल 3149 रुपए में से 3 साल में 1500 रुपए उसे वापस मिल जाएंगे और फोन की कीमत 1649 रुपए बैठेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement