Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ Huawei Honor 6X, दो रियर कैमरे वाला यह स्‍मार्टफोन है सबसे सस्‍ता

लॉन्‍च हुआ Huawei Honor 6X, दो रियर कैमरे वाला यह स्‍मार्टफोन है सबसे सस्‍ता

Huawei ने Honor 6X भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है। यह अब तक का सबसे सस्‍ता डुअल रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: January 24, 2017 14:52 IST
#NewLaunch : लॉन्‍च हुआ Huawei Honor 6X, दो रियर कैमरे वाला यह स्‍मार्टफोन है सबसे सस्‍ता- India TV Paisa
#NewLaunch : लॉन्‍च हुआ Huawei Honor 6X, दो रियर कैमरे वाला यह स्‍मार्टफोन है सबसे सस्‍ता

नई दिल्‍ली। Huawei ने Honor 6X भारत में मंगलवार को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है। यह अब तक का सबसे सस्‍ता डुअल रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन है। इसकी कीमत 12,999 रुपए से शुरू है।

यह भी पढ़ें : Intex ने लॉन्च किया बेहद सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स

दो वैरिएंट में लॉन्‍च हुआ Honor 6X

  • 12,999 रुपए की कीमत में ग्राहकों को 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा।
  • वहीं 4GB रैम और 64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।
  • Honor 6X एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा।
  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगा।
  • पहली फ्लैश सेल 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Honor 6X में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सेल) रिजोल्यूशन 2.5D कर्व्ड ग्लास IPS डिस्प्ले है।
  • इसमें कंपनी ने 1.7GHz ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
  • ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित EMUI 4.1 पर चलेगा।
  • Honor 6X में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है।
  • आप एक वक्त में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक मिनट के भीतर ही आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया Xiaomi Redmi Note 4, अब 30 जनवरी तक कीजिए इंतजार

डुअल कैमरे की खासियत

  • Honor 6X में डुअल कैमरा सेटअप है।
  • रियर कैमरे में एक सेंसर 12MP का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का।
  • यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है।
  • सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद रहेगा 8MP का फ्रंट कैमरा।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 3340 mAz की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • दावा किया गया है कि यह 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और GPS शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 150.9×76.2x 8.2mm है और वजन 162 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement