Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. InFocus का Bingo 50+ स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध, कीमत 7,999 रुपए

InFocus का Bingo 50+ स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध, कीमत 7,999 रुपए

InFocus new smartphone bingo 50+ is now available for sale. it is an upgraded version of bingo 50 smartphone. The phone is equipped with 13MP rear and 8MP front camera.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: August 30, 2016 14:07 IST
InFocus का Bingo 50+ स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध, कीमत 7,999 रुपए- India TV Paisa
InFocus का Bingo 50+ स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध, कीमत 7,999 रुपए

नई दिल्ली। अमेरिका की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी InFocus ने अपना नया स्मार्टफोन बिंगो 50+ लॉन्च किया है। यह बिंगो 50 का अपग्रेडडि वर्जन है। कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यह फोन सिल्वर व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इनफोकस बिंगो 50+ की कीमत 7,999 रुपए है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज के स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने की कीमतों में कटौती की घोषणा

InFocus बिंगो 50+ स्मार्टफोन के फीचर्स

  • InFocus बिंगो 50+ स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। यह फोन मेटल बॉडी से लैस है।
  • फोन में 1.3GHz मीडियाटेक एंटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम है।
  • इनफोकस के इस फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Infocus ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए लॉन्‍च किया 13 MP कैमरे वाला एम535+ फोन

  • InFocus बिंगो 50+ स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • फोटो कींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में एचडीआर और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी हैं।
  • 4जी वीओएलटीई सपोर्ट वाले इनफोकस के इस फोन में 2600 एसएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 12 घंटे का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए InFocus बिंगो 50+ स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement