Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.6 करोड़ पहुंची

चीन में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.6 करोड़ पहुंची

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 28 फरवरी को साल 2020 में चीनी राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास सांख्यिकीय विज्ञप्ति जारी की, जिससे पता चला है कि गत वर्ष के अंत तक चीन में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.9 करोड़ तक पहुंच गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Feb 28, 2021 07:28 pm IST, Updated : Feb 28, 2021 07:28 pm IST
चीन में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.6 करोड़ पहुंची- India TV Paisa
Photo:FILE

चीन में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.6 करोड़ पहुंची

बीजिंग: चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 28 फरवरी को साल 2020 में चीनी राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास सांख्यिकीय विज्ञप्ति जारी की, जिससे पता चला है कि गत वर्ष के अंत तक चीन में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.9 करोड़ तक पहुंच गई है, जिनमें मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 98.6 करोड़ है। आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में कुल 1 खरब 65 अरब 60 करोड़ जीबी फोन डेटा का उपयोग किया गया, जो साल 2019 की तुलना में 35.7 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा, पूरे साल 83 अरब 36 करोड़ एक्सप्रेस डिलीवरी की सेवाएं पूरी हुईं।

नागरिकों की आय और उपभोग के क्षेत्र में रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2020 में देश भर में नागरिकों के औसतन प्रयोज्य आय की माध्यिका 27 हजार 540 युआन थी, जो इसके पूर्व वर्ष से 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें शहरों और कस्बों में नागरिकों के औसतन प्रयोज्य आय की माध्यिका 40 हजार 378 युआन थी, जो 2.9 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, ग्रामीण नागरिकों के औसतन प्रयोज्य आय की माध्यिका 15 हजार 204 युआन थी, जो 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में चीन में नागरिकों का औसतन उपभोग व्यय 21 हजार 210 युआन था, जो साल 2019 की तुलना में 1.6 प्रतिशत कम हुआ। कीमत कारक को छोड़कर, वास्तविक गिरावट 4 फीसदी रही।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement