Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में आज लॉन्‍च होगा OnePlus 6T, जानिए OnePlus 6 से कितना है ये अलग

भारत में आज लॉन्‍च होगा OnePlus 6T, जानिए OnePlus 6 से कितना है ये अलग

चीन की प्रीमियम हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने सोमवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6टी को दुनिया के सामने पेश किया, लेकिन ये स्मार्टफोन भारत में मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 30, 2018 13:11 IST
Oneplus 6T- India TV Paisa
Photo:ONEPLUS 6T

Oneplus 6T

नई दिल्‍ली। चीन की प्रीमियम हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने सोमवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6टी को दुनिया के सामने पेश किया, लेकिन ये स्‍मार्टफोन भारत में मंगलवार को लॉन्‍च किया जाएगा। न्‍यूयॉर्क में आयोजित एक भव्‍य कार्यक्रम में लॉन्‍च किया गया OnePlus 6T कंपनी के पिछले फोन वनप्लस 6 का उन्‍नत संस्‍करण है।

इसकी सबसे खास बात इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप नॉच, 3700एमएएच बैटरी और बेहतर कैमरा है। आइए हम यहां जानते हैं कि ये नया वनप्‍लस 6टी कैसे और कितना वनप्‍लस 6 से अलग है।

प्राइस

वनप्‍लस 6टी के 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 549 डॉलर (लगभग 40,300 रुपए) है। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी की कीमत 579 डॉलर (लगभग 42,500 रुपए) है। वहीं इसके 8जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 629 डॉलर (लगभग 46,200 रुपए) है। वनप्‍लस 6 को कंपनी ने अमेरिका में 529 डॉलर (लगभग 38,800 रुपए) में लॉन्‍च किया था। वनप्‍लस 6टी के बेस वेरिएंट में 128जीबी स्‍टोरेज है, जबकि वनप्‍लस 6 के बेस वेरिएंट में 64जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज है।

डिस्‍प्‍ले 

वनप्‍लस 6टी में 6.41 इंच फुल एचडी प्‍लस ऑप्टिक एमोलेड पैनल है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 6 की प्रोटेक्‍शन दी गई है। इसके विपरीत वनप्‍लस 6 में 6.28 इंच फुल एचडी प्‍लस ऑप्टिक एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 दिया गया है।

प्रोसेसर

नए वनप्‍लस 6टी और पुराने वनप्‍लस 6 दोनों में ही ऑक्‍टा-कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफ‍िक्‍स के लिए इनइमें एड्रिनो 630जीपीयू मौजूद है।

रैम व स्‍टोरेज

वनप्‍लस 6टी और वनप्‍लस 6 में 6जीबी रैम व 8जीबी रैम का विकल्‍प है। वनप्‍लस 6टी को 128जीबी और 256जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्‍च किया गया है। वनप्‍लस 6 का बेस वेरिएंट 64जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज के साथ आता है, जबकि वनप्‍लस 6टी का बेस वेरिएंट 128जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज के साथ आता है।

सॉफ्टवेयर

वनप्‍लस 6 और वनप्‍लस 6टी दोनों डुअल नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं। वनप्‍लस 6टी एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित ऑक्‍सीजन ओएस पर रन करता है, जबकि वनप्‍लस 6 को पिछले महीने ही लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम से अपडेट किया गया है।

कैमरा

नए वनप्‍लस 6टी और वनप्‍लस 6 दोनों में ही एक जैसा डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्‍सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा है।

बैटरी

वनप्‍लस 6टी में 3700 एमएएच की बैटरी है, जो फास्‍ट चार्ज टेक्‍नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि आधे घंटे की चार्जिंग पर यह फोन दिनभर काम कर सकता है। वनप्‍लस 6 में टी की तुलना में 23 प्रतिशत छोटी बैटरी है, इमसें 3300 एमएएच की बैटरी है, जो डैश चार्ज टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

दोनों फोन में 4जी वोल्‍ट, डुअल बैंड वाईफाई 802.11 एसी, ब्‍लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। वनप्‍लस 6 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक है, जबकि वनप्‍लस 6टी में यह फीचर नहीं है। वनप्‍लस 6टी में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि वनप्‍लस 6 में यह फीचर नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement