Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने दिया फेस्टिव तोहफा, 5000mAh बैटरी व 6+128GB के साथ लॉन्‍च किया Galaxy M52 5G फोन

Samsung ने दिया फेस्टिव तोहफा, 5000mAh बैटरी व 6+128GB के साथ लॉन्‍च किया Galaxy M52 5G फोन

गैलेक्सी एम52 5जी में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। यह 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 28, 2021 16:53 IST
Samsung Galaxy M52 5G with 120Hz display, triple rear cameras launched- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG MOBILE

Samsung Galaxy M52 5G with 120Hz display, triple rear cameras launched

नई दिल्‍ली।  स्‍मार्टफोन दिग्‍गज सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को अपने एम सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 64मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं। गैलेक्सी एम52 5जी के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। यह डिवाइस सैमसंग डॉट कोम, अमेजन डॉट इन, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरूआत में उपभोक्ता 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट को 26,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी मॉडल को 28,999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे।  यह ऑफर सीमित समय के लिए ही होगा।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एम52 5जी 11 5जी बैंड सपोर्ट के साथ आता है जो न केवल इस डिवाइस को भविष्य के लिए तैयार करता है बल्कि बेहद सुरक्षित भी बनाता है ताकि यूजर्स को उनकी डेटा सुरक्षा प्रदान की जा सके।

गैलेक्सी एम52 5जी में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। यह 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मिड-रेंज डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 के साथ आता है। यह 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

ऑप्टिक्स के संदर्भ में, 12एमपी सेकेंडरी सेंसर और 5एमपी मैक्रो सेंसर के साथ 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी कैमरा है। नया सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी 25वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी से लैस है।

Samsung Galaxy M52 5G with 120Hz display, triple rear cameras launched

Image Source : SAMSUNG MOBILE
Samsung Galaxy M52 5G with 120Hz display, triple rear cameras launched

फिटबिट चार्ज 5 भारत में 14999 रुपये में उपलब्ध

गूगल के स्वामित्व वाली फिटबिट ने मंगलवार को घोषणा की कि उसका फिटनेस ट्रैकर फिटबिट चार्ज 5 अब भारत में 14,999 रुपये में उपलब्ध है। फिटबिट चार्ज 5 आधिकारिक वेबसाइट फिटबिट डॉट कॉम/इन पर उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिटबिट ने फिटबिट प्रीमियम यूजर्स के लिए कुछ रोमांचक अपडेट भी किए हैं और बेहतर स्मार्टवॉच अनुभव के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।

कंपनी ने कहा कि नींद, ध्यान और विश्राम के लिए हैशटैग1 ऐप, के साथ हमारी सामग्री साझेदारी अब फिटबिट प्रीमियम सदस्यों के लिए इन-ऐप उपलब्ध है, जो यूजर्स को नींद के 30 क्यूरेटेड पीस और तनाव-कम करने वाली काल्म कंटेंट तक पहुंच प्रदान करती है।

कंपनी ने यह भी उल्लेख किया कि फिटबिट सेंस उपयोगकर्ता एक निर्देशित सत्र के माध्यम से उनके हृदय गति और ईडीए प्रतिक्रियाओं पर एक शांत सत्र के प्रभाव को भी देख पाएंगे। स्नोर और नॉइज डिटेक्ट अब सेंस और वर्सा 3 यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फिटबिट चार्ज 5 के साथ, उपयोगकर्ता रन राइड और इससे अधिक के लिए लक्ष्य भी निर्धारित कर सकते हैं और फिर रीयल-टाइम आंकड़े प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement