Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग अगले हफ्ते लॉन्‍च करेगी गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम, केवल मिलेगा अमेजन पर

सैमसंग अगले हफ्ते लॉन्‍च करेगी गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम, केवल मिलेगा अमेजन पर

सैमसंग इंडिया अपने गैलेक्सी ऑन सीरीज के तहत भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : January 06, 2018 18:22 IST
samsung galaxy on7 prime- India TV Paisa
samsung galaxy on7 prime

नई दिल्‍ली। सैमसंग इंडिया अपने गैलेक्सी ऑन सीरीज के तहत भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सूत्रों ने बताया कि इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का अगला और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा होगा, जिसका अपरचर एफ/1.9 होगा।

इस डिवाइस की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी, जो फुल-एचडी डिस्प्ले होगी। 'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' की कीमत करीब 15,000 रुपये होगी। यह स्मार्टफोन दो वर्शन में उपलब्ध होगा, पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तथा दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। सैमसंग इंडिया ने 'गैलेक्सी ऑन मैक्स' को 2017 में 16,900 रुपये में लांच किया था।

नए 'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' के साथ सैमसंग मध्यम श्रेणी के खंड में अपनी स्थिति मजूबत करना चाहती है, जहां उसे चीनी ब्रांड्स से तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement