Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi Mi 11 Ultra, 11 Pro, 11 Lite 50MP GN2 ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्‍च, देखिए फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Xiaomi Mi 11 Ultra, 11 Pro, 11 Lite 50MP GN2 ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्‍च, देखिए फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Mi 11 Lite दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780जी प्रोसेसर से लैस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 30, 2021 12:17 IST
Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite launched- India TV Paisa
Photo:MI

Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite launched

बीजिंग। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) ने सोमवार को अपनी Mi 11 सीरीज का विस्‍तार करते हुए एक ग्‍लोबल लॉन्‍च इवेंट में Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite को लॉन्‍च किया है। GizmoChina के मुताबिक, Xiaomi Mi 11 Ultra के 8जीबी रैम व 256जीबी रोम वर्जन की कीमत 5,999 युआन है। इसके 12जीबी रैम व 256जीबी रोम वर्जन की कीमत 6,499 युआन है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट 12जीबी रैम व 512जीबी रोम की कीमत 6,999 युआन है।

Xiaomi Mi 11 Pro तीन वेरिएंट्स 8जीबी रैम व 128जीबी रोम 4,999 युआन, 8जीबी रैम व 256जीबी रोम 5,299 युआन और 12जीबी रैम व 256जीबी रोम 5699 युआन में आएगा। Xiaomi Mi 11 Lite 5G का 8जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट 2299 युआन और 8जीबी रैम व 256जीबी रोम वेरिएंट 2599 युआन में आएगा।

Mi 11 Lite स्‍पेसिफ‍िकेशंस :

Mi 11 Lite दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है जो क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 780जी प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की मेमोरी है। एक्‍सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्‍मार्टफोन में 6.55 इंच एफएचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो 90 हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 20मेगापिक्‍सल का पंच होल सेल्‍फी कैमरा है और ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप में 64एमपी प्राइमरी सेंसर, 8एमपी अल्‍ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5एमपी मैक्रो सेंसर है। इस डिवाइस में 4250एमएएच बैटरी है, जो 33वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Mi 11 Pro स्‍पेसिफ‍िकेशंस :

 Mi 11 Pro बहुत हद तक Mi 11 जैसा ही है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास की लेयर के साथ 6.81 इंच एमोलेड 2के पंच-होल डिस्‍प्‍ले है। सइमें नवीनतम क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन चिपसेट है। इसमें 50मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है, जो सैमसंग जीएम2 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 13मेगापिक्‍स अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्‍सल टेलीफोटो लेंस है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्‍सल है। कैमरा 8के वीडियो, पोर्टरेट मोड, ओआईएस, एचडीआर जैसे फीचर्स से लैस है। फोन में 5000एमएएच की बैटरी है जो 67वॉट फास्‍ट वायर्ड/वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।  

Mi 11 Ultra स्‍पेसिफ‍िकेशंस :

Mi 11 Ultra इस सीरीज का टॉप-एंट फोन है। इसमें 6.81 इंच पंच होल 2के एमोलेड स्‍क्रीन है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 5000एमएएच की बैटरी है जो 67वॉट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग एवं रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। Mi 11 Ultra स्‍नैपड्रैगन 888 के साथ आता है। इसमें 50मेगापिक्‍सल जीएन2 मेन कैमरा, 48मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और एक 48मेगापिक्‍सल टेलीफोटो लेंस है। इस फोन का फ्रंट शूटर 20मेगापिक्‍सल का है।  

Bank holidays April 2021: अप्रैल में बस 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानिए कब-कब नहीं होगा काम

बड़ी खबर: बच्‍चों को भी लगेगा Covid-19 का टीका, शुरू हुआ यहां ट्रायल

सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement