Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. यहां सिर्फ 10 हजार में मिल रही है 55 इंच की 4K Smart TV, जानें पूरा ऑफर

यहां सिर्फ 10 हजार में मिल रही है 55 इंच की 4K Smart TV, खरीदने से पहले जान लें सभी ऑफर

अगर आप एक बिग साइज वाली टीवी लेना का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। इस समय फ्लिकार्ट में कई ब्रैंड्स के टीवी पर ह्यूज डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक ऐसा पॉपुलर ब्रैंड जिसका 55 इंच का 4K टीवी आपको मात्र 10 हजार रुपये में मिल जाएगी। बता दें कि इस टीवी की कीमत 65000 रुपये है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 13, 2023 13:35 IST, Updated : Feb 13, 2023 13:35 IST
55 inch smart tv,  sabse sasta 55 inch tv,  55 inch smart tv at lowest price ever,  55 inch smart tv- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो फ्लिपकार्ट में कई ब्रैंड्स की टीवी पर ह्यूज डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Best 55 inch 4k Smart TV: हर कोई अपने घर में एक बड़ी स्क्रीन वाली टीवी चाहता है. अगर आप एक लार्ज स्क्रीन वाली टीवी खरीदना चाहते हैं या फिर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप पास एक बेहतरीन मौका है. अक्सर लोग बड़ी टीवी महंगी होने की वजह से छोटी टीवी खरीद लेते हैं लेकिन अब आप बेहद सस्ते दाम में बड़ी टीवी खरीद सकते हैं. हम आपको एक ऐसा ऑफर बताने वाले हैं जहां आपको 55 इंच की टीवी मात्र 10 हजार में मिल जाएगी.

बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon अपने ग्राहकों को इस समय कई बड़े ऑफर दे रही है. इन्हीं ऑफर के तहत एक ब्रैंड की टीवी पर कंपनियां अपने ग्राहकों को बहुत बड़ा डिस्काउंट दे रही हैं. आप इस समय फ्लिकार्ट और अमेजन में 55 इंच की टीवी जिसका मूल्य 65 हजार है उसे मात्र 10 हजार में ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस टीवी की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

खरीदने से पहले जानें ऑफर

अगर आप 55 इंच का 4K टीवी लेना चाहते हैं तो VU ब्रैंड पर बेहतरीन ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है.  65000 हजार की एमआरपी वाली इस टीवी में फ्लिपकार्ट में 35,010 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 29,990 हो जाती है. इसके बाद इसमें आपको 3000 रुपये का बैंक ऑफर मिल जाएगा और फिर एक्सचेंज ऑफर में 16000 तक की छूट पा सकते हैं. बैंक और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर आपको यह 4K स्मार्ट टीवी मात्र 10,090 में मिल जाएगी. 

VU 4K Smart TV Specification

VU 4K Smart TV  के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 55 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है. यह एक 4K टीवी है इसलिए इसमें 3840 x 2160 का रेज्योलूशन दिया गया है. इसमें यूजर्स को 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इस टीवी में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं जिनका आउटपुट 30W है. कंपनी ने कनेक्टिवीट के लिए इसमें HDMI के 3, USB के 2 पोर्ट और 1-1 हेडफोन और ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं. इसमें 2 GB RAM और 16GB की इंटर्नेल मेमोरी मिल जाती है. 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement