Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर 12000 का स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ 3000 में, जानिए क्या है जबर्दस्त ऑफर

Amazon पर 12,000 का स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ 3,000 में, जानिए क्या है जबर्दस्त ऑफर

यहां आपको ओप्पो स्मार्टफोन जो पहले ही 6000 रुपये के ​डिस्काउंट के साथ ही 11990 रुपये पर मिल रहा है, उसपर आपको 9000 रुपये का एक्स्ट्रा आफर भी मिल रहा है।

Written By: Indiatv Paisa Desk
Published : Jul 04, 2022 13:25 IST, Updated : Jul 04, 2022 13:25 IST
Amazon Offer - India TV Paisa
Photo:FILE

Amazon Offer 

Highlights

  • अमेजन और ​फ्लिपकार्ट पर आपके पुराने फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है
  • यह कीमत फोन की स्थिति, फोन के मॉडल, टूट फूट आदि पैरामीटर पर तय की जाती
  • अमेजन की तुलना में फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज कीमत अक्सर ज्यादा मिलती है

मानसून के सीजन में अक्सर लोगों के फोन खराब होने की शिकायतें आती हैं, ऐसे में नया फोन खरीदना मजबूरी होती है। लेकिन अक्सर डेढ़ दो साल फोन चलाने के बाद लोग इससे उकताने लगते हैं। इन दोनों टाइप के कस्टमर्स के लिए अमेजन और ​फ्लिपकार्ट जैसी साइटों पर खास पेशकश की जा रही है। यहां आपको ओप्पो स्मार्टफोन जो पहले ही 6000 रुपये के ​डिस्काउंट के साथ ही 11990 रुपये पर मिल रहा है, उसपर आपको 9000 रुपये का एक्स्ट्रा आफर भी मिल रहा है। जिसके बाद यह फोन मात्र 3000 रुपये का पड़ेगा। 

एक्सचेंज का उठा सकते हैं फायदा

पुराना फोन आपके किसी काम का नहीं होता है। ये घर में किसी कोने में कुछ दिन पड़ा रहता है और फिर पड़ा पड़ा खराब हो लेता है। समझदारी इसी में है कि आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर इससे छुटकारा पा लें। अमेजन और ​फ्लिपकार्ट पर आपके पुराने फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है, जिससे आप नए फोन पर काफी अच्छी बचत कर सकते हैं। लेकिन यहां एक पेंच है। यह कीमत एक्सचेंज के मौके पर पेश किए गए फोन की स्थिति, फोन के मॉडल, टूट फूट, कितना पुराना है आदि पैरामीटर पर तय की जाती है। 

जानिए किस फोन पर मिल रहा है कितना लाभ 

Oppo A54 पर 9000 का डिस्काउंट

अमजेन पर बेस्ट सेलिंग फोन की श्रेणी में Oppo A54 फोन शामिल है। यह फोन वास्तव में 17990 रुपये में लिस्ट है। लेकिन फिलहाल यह 6000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11990 रुपये में मिल रहा है। इस पर भी यदि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको इसकी 9000 रुपये तक अधिकतम कीमत मिल सकती है। ऐसे में यह फोन सिर्फ 3000 रुपये का पड़ेगा। 

Tecno Spark 8 Pro पर 8900 का आफर 

यहां पर ​एक्सचेंज डिस्काउंट ओप्पो से भी बढ़िया है। Tecno Spark 8 Pro की एमआरपी तो 13499 रुपये है, लेकिन फिलहाल यह फोन 28 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 9699 रुपये में मिल रहा है। इस पर अमेजन की ओर से अधिकतम एक्सचेंज कीमत 8900 रुपये तय की गई है। ऐसे यदि आप फुल डिस्काउंट ले भी लेते हैं, तो आपको यह फोन करीब 800 रुपये में पड़ेगा। 

realme 9 5G

अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट भी अच्छे आफर पेश कर रहा है। बात करें realme 9 5G फोन की तो यह फोन 18999 रुपये की एमआरपी की बजाए 15999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन यदि आप फ्लिपकार्ट पर अपने पुराने फोन का एक्सचेंज करते हैं तो यहां  12500 रुपये की भारी छूट भी मिलेगी। 

POCO C31 

अब बात करें POCO C31 स्मार्टफोन की तो इसकी बाजार में एमआरपी 11999 रुपये की है। वहीं फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9499 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन यदि आप अपनी अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन इस प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज करते हैं तो आपको 8750 रुपये का शानदार एक्सचेंज प्राइस मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement