Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. टेलिकॉम कंपनियों ने TRAI से OTT के लिए कानून बनाने को कहा

टेलिकॉम कंपनियों ने TRAI से OTT के लिए कानून बनाने को कहा, WhatsApp Calling को देश के लिए बताया खतरा

बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार कंपनियों ने एक साथ कहा कि ‘समान सेवा-समान कानून’ पर जोर दिया और कहा कि दूरसंचार कंपनियों के समान सेवाएं देने वाली ओटीटी कंपनियों पर भी वैसे ही नियम लागू होने चाहिए जैसे उनपर लागू हैं।

Gaurav Tiwari Edited By: Gaurav Tiwari
Updated on: February 16, 2023 15:00 IST
Whatsapp latest news, Whatsapp download, Whatsapp business, Telcos vs OTT platforms, Reliance Jio up- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो टेलिकॉम कंपनियों ने कहा कि ओटीटी प्लेफॉर्म पर भी नियम लागू होने चाहिए.

Telecom Companies on OTT Platforms: दूरसंचार कंपनियों- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) प्रमुख के साथ बैठक में ओटीटी फर्मों के लिए कानून बनाने की पुरजोर वकालत की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ट्राई ने भी बैठक में दूरसंचार कंपनियों को अवांछित कॉल को लेकर सेवा की गुणवत्ता मानदंडों की आगामी समीक्षा और नियमों के बारे में बताया।

ट्राई ने 2023 का एजेंडा तैयार करने के लिए दूरसंचार परिचालकों और इंटरनेट सेवा प्रदाता के साथ बैठक तय की थी, जहां कंपनियों ने विभिन्न मुद्दे उठाए। इस बैठक में एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल, वोडाफोन आइडिया के मुख्य नियामकीय और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी.

बालाजी और रिलायंस जियो के बोर्ड सदस्य महेंद्र नाहटा ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता ट्राई प्रमुख पी. डी. वाघेला ने की। बैठक में मौजूद सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दूरसंचार परिचालकों ने एकमत होकर ‘समान सेवा-समान कानून’ पर जोर दिया और कहा कि दूरसंचार कंपनियों के समान सेवाएं देने वाली ओटीटी कंपनियों पर भी वैसे ही नियम लागू होने चाहिए जैसे उनपर लागू हैं।

ओटीटी संचार सेवाओं में व्हॉट्सएप, सिग्नल, गूगल मीट, टेलीग्राम और ऐसे ही अन्य ऐप हैं। इस बीच, दूरसंचार कंपनियों ने अपने लाइसेंस शुल्क जैसे करों में कमी करने की भी मांग की। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को स्वदेशी उपकरण का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

संयोग से, दूरसंचार नियामक सेवा की गुणवत्ता में सुधार, मानदंडों की समीक्षा, 5जी सेवाओं के लिए बेंचमार्क और अवांछित वाणिज्यिक संचार के उपायों और कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए 17 फरवरी को दूरसंचार कंपनियों से मिलेगा। आज हुई बैठक के बाद 17 फरवरी की बैठक का महत्व और बढ़ गया है। 

यह भी पढ़ें- Cheapest Cooler: 500 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये कूलर, गर्मी आने से पहले उठा लें डिस्काउंट का फायदा

यह भी पढ़ें- Nokia X30 भारत में हुआ लॉन्च, 20 फरवरी से Amazon-Flipkart में शुरू होगी Sale, जानें प्राइस

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement