Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Ather Energy का शेयर 2.2% प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में हो गया लिस्टेड, जानें कितने पर हुआ

Ather Energy का शेयर 2.2% प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में हो गया लिस्टेड, जानें कितने पर हुआ

यह आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का जीएमपी 333 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्टिंग का संकेत दे रहा था।

Edited By: India TV News Desk
Published : May 06, 2025 10:17 IST, Updated : May 06, 2025 11:18 IST
एनएसई में मंगलवार को शेयर की लिस्टिंग के मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारी।
Photo:NSE एनएसई में मंगलवार को शेयर की लिस्टिंग के मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारी।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर एथर एनर्जी का शेयर मंगलवार को यानी 6 मई को एथर एनर्जी के शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर 2.2% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए। शेयर की शुरुआत एनएसई पर 328 रुपये और बीएसई पर 326 रुपये (1.6% प्रीमियम) पर हुई, जबकि आईपीओ का इश्यू प्राइस 321 रुपये था। कंपनी का जीएमपी 333 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्टिंग का संकेत दे रहा था। 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले कंपनी के आईपीओ को अलग-अलग निवेशक कैटेगरी से पॉजिटिव सपोर्ट मिला था।

एथर एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने 2,981 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 304-321 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। एथर एनर्जी लिमिटेड ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एनएसई ने दी बधाई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने एथर एनर्जी लिमिटेड को आज NSE पर सूचीबद्ध होने पर बधाई दी। एथर एनर्जी लिमिटेड एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सहायक सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, विकास और इन-हाउस असेंबली में लगी हुई है। कंपनी उत्पाद और प्रौद्योगिकी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक लंबवत एकीकृत ईवी निर्माता के रूप में काम करती है। यह सार्वजनिक निर्गम ₹2,981.06 करोड़ का था।

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

एथर एनर्जी ने आईपीओ के नए निर्गम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग अलग-अलग मकसदों के लिए करने की योजना बनाई है। महाराष्ट्र में ई2डब्ल्यू फैक्ट्री की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय, कंपनी द्वारा लिए गए कुछ कॉर्पोरेट उधारों का पुनर्भुगतान, अनुसंधान एवं विकास में निवेश और मार्केटिंग इनिशिएटिव या दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए कंपनी इस राशि का इस्तेमाल करेगी।

एथर इनर्जी की स्थापना 2013 में तरुण संजय मेहता और स्वप्निल बबनलाल जैन ने की थी। वित्तीय वर्ष 2024 तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 11.5% है और यह वॉल्यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement