Agriculture Ministry estimates record Food grain production during 2018-19 Kharif season in 1st Advance Estimate
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बुधवार को फसल वर्ष 2018-19 के लिए पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक खरीफ सीजन 2018-19 के दौरान देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन अनुमानित है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2018-19 खरीफ सीजन के दौरान देश में कुल 14.159 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन होने का अनुमान है जो किसी भी खरीफ सीजन में हुआ अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा।
कृषि मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल चावल और मक्का की रिकॉर्ड उपज का अनुमान है, खरीफ सीजन में चावल उत्पादन 9.92 करोड़ टन और मक्का उत्पादन 2.219 करोड़ टन अनुमानित है, देश में कभी भी खरीफ सीजन के दौरान मक्का और चावल की इतनी उपज नहीं हुई है।
सिर्फ चावल और मक्का ही नहीं बल्कि इस बार खरीफ तिलहन की पैदावार में भी इजाफा होने का अनुमान लगाया गया है, कृषि मंत्री के मुताबिक खरीफ सीजन 2018-19 के दौरान देश में कुल 2.147 करोड़ टन तिलहन पैदा होने का अनुमान है, पिछले साल खरीफ सीजन के दौरान देश में 2.09 लाख टन तिलहन पैदा हुआ था।







































