gold silver price
नई दिल्ली| दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 112 रुपये टूटकर 41,269 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार घरेलू बाजार की कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली से सोने में गिरावट आई। पिछले सत्र में सोना 41,381 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 108 रुपये फिसलकर 47,152 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में यह 47,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली की वजह से सोने चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों महंगी धातुओं में दबाव देखने को मिला है। सोने का भाव नुकसान के साथ 1,568 डॉलर प्रति औंस था। चांदी 17.72 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही।



































