नई दिल्ली। वैश्व़िक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,870 डॉलर और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष (जिंस) नवनीत दमाणी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आंकडे आने के बाद सोना करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। बहरहाल, अब मई के गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों की प्रतीक्षा की जा रही है।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 18 रुपये की हानि के साथ 48,659 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,659 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,136 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,873.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 96 रुपये की गिरावट के साथ 70,714 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 96 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,714 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,484 लॉट के लिये सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.48 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 33 रुपये की तेजी के साथ 5,044 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,044 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 10,805 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 69.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.32 प्रतिशत बढ़कर 71.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: चेतावनी! स्कूटर-मोटरसाइकिल चालक हो जाएं सावधान, इस तरह का हेलमेट लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच रोजगार के लिए नई उम्मीद, एक साल में 1.7 लाख लोगों को मिली नौकरी
यह भी पढ़ें: COVID relief package: सरकार दे रही है राहत, मई में 55 करोड़ लोगों को मिली मदद
यह भी पढ़ें: कोविड टीका लगवाने से मना करने वालों के लिए पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान...
यह भी पढ़ें: किन सरकारी बैंकों का होगा निजीकरण, नीति आयोग ने सरकार को सौंपे नाम