नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के रुख के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 195 रुपये बढ़कर 48,608 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,413 रुपये प्रति दस ग्राम था। चांदी भी इस दौरान 15 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 70,521 रुपये प्रति किलो रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,536 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स (न्यूयॉर्क आधारित जिंस एक्सचेंज) में सोने की कीमतों में मजबूती के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 195 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,905 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा, जबकि चांदी का भाव 27.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 210 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,778 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,908.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 337 रुपये की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 337 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,552 लॉट के लिये सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.12 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 29 रुपये की तेजी के साथ 4,884 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये अथवा 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,884 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 8,662 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.14 डालर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.21 प्रतिशत बढ़कर 69.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 पॉजिटिव होने पर मिलेगी 20000 रुपये की आर्थिक मदद, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें:कोविड संकट: PF खाताधारकों के लिये बड़ी खबर, पैसा निकालने के लिये सरकार ने दी एक और राहत
यह भी पढ़ें:मोदी सरकार ने की कर्मचारियों के लिए घोषणा, EPFO व ESIC स्कीम के तहत मिलेंगे अब अतिरिक्त लाभ
यह भी पढ़ें: Covid 19 मरीजों के लिए बड़ी खबर, इलाज के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये