Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

#Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

ITC, GAIL, RIL, श्री सीमेंट पर दांव लगाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है। बजट से खुश बाजार ने जोरदार तेजी दिखाई है। सेंसेक्स 2 दिन में 700 अंक उछल गया है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: February 03, 2017 7:28 IST
#Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद- India TV Paisa
#Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

नई दिल्ली। बजट से खुश बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बीते दो दिन में सेंसेक्स करीब 700 अंक उछल गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सरकार ने इस बजट में किसी भी सेगमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, टैक्स प्रस्ताव काफी रिजनेबल है। सभी सेक्टर और हर वर्ग को इस बजट से कुछ ना कुछ मिला ही है। लिहाजा निवेशक अब ITC, GAIL, RIL, अल्ट्राटेक और श्री सीमेंट पर दांव लगाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़े: शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ

बजट के बाद RBI के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल के मुताबिक RBI की ओर से ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती होनी चाहिए। मौजूदा समय में अगर 0.25 फीसदी की कटौती की जाती है तो आगे भी 0.25 फीसदी की कटौती करने ही होगी। क्योंकि फिस्कल प्रूवेंस, क्वालिटी ऑफ स्पेंड बीते 2-3 सालों में बहुत अच्छा रहा है। इस कारण की वजह से पर्सनल इनकम टैक्स में भी ज्यादा छूट मिलनी चाहिए।

गिरावट पर खरीदारी का मौका

  • बाजार में कुछ महीनों से तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
  • जिसके चलते भारत एक बेहतर इकोनॉमी में खुद को खड़ाकर सका है।
  • जर्मनी और यूरोप में चुनाव पर भी ध्यान देने की जरुरत है।
  • घरेलू बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स का निवेश दिन ब दिन बढ़ रहा है जिससे बाजार में हर गिरावट में खरीदारी करते रहना होगा।

यह भी पढ़े:  कैपिटल गेन टैक्‍स पर STT के जरिए शेयर बाजारों में छद्म सौदों को रोकेगी सरकार

सेंसेक्स छुएगा 29 हजार का लक्ष्य

  • विदेशी ब्रोकरेज हाउस सिटी के मुताबिक नोटबंदी के असर को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है।
  • बजट में छोटे उद्योगों का ख्याल रखा गया है।
  • साथ ही, युवाओं की उन्नती के लिए ग्रोथ डेवलपमेंट स्किल पर भी जोर दिया गया है।
  • लिहाजा दिसंबर 2017 तक सेंसेक्स 29000 का स्तर छू सकता है।

अब इन शेयरों में हैं कमाई का मौका

(1) ITC खरीदें

  • विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ITC को बजट से फायदा मिलने का अनुमान लगाया है। जिसके चलते इसमें निवेश की सलाह दी गई है।

(2) GAIL, RIL खरीदें

  • CLSA ने GAIL, RIL को भी इस बजट में फायदा मिलने का अनुमान लगाया है।

(3) अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट खरीदें

  • सिटी ने बजट 2017 को बेहतर बताते हुए सीमेंट सेक्टर निवेश करने की सलाह दी है। जिसके तहत सिटी को सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट,श्री सीमेंट काफी पसंद है।

(4) मारुति, हीरो मोटो खरीदें

  • सिटी ने मारुति, हीरो मोटो, इमामी पर पॉजिटीव रख अपनाते हुए इनमें निवेश की सलाह दी है। साथ ही डिफेंस सेक्टर में बीईएल को काफी पसंद किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement