Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 21 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले तीन दिन में 50 पैसे की मजबूती

21 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले तीन दिन में 50 पैसे की मजबूती

डॉलर के मुकाबले बुधवार को लगातार तीसरे दिन रुपए में तेजी रही। रुपए की विनिमय दर 15 पैसे और सुधर कर 21 माह के उच्च स्तर 64.11 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: April 26, 2017 20:28 IST
21 महीने की ऊंचाई पर रुपया, डॉलर के मुकाबले तीन दिन में 50 पैसे की मजबूती- India TV Paisa
21 महीने की ऊंचाई पर रुपया, डॉलर के मुकाबले तीन दिन में 50 पैसे की मजबूती

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.23 पर मजबूत खुला। मंगलवार को यह 64.26 पर बंद हुआ था। सुबह दर 63.93 तक पहुंचने के बाद अंत में यह 15 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की पर्याप्त तेजी दर्शाता 64.11 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। तीन दिनों की तेजी के दौरान रुपए में 50 पैसे की तेजी आई है।

वैश्विक बाजारों की तेजी और लगातार पूंजी प्रवाह के चलते घरेलू शेयर बाजार आज पिछले सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए एक नए स्तर पर पहुंचकर बंद हुए। सेंसेक्स जहां पहली बार 30,000 अंक के स्तर को पार कर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement