Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिल्‍ली में पहला कोरोनावायरस केस सामने आते ही शेयर बाजार में बढ़ी बेचैनी, आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्‍स 153 अंक टूटा

दिल्‍ली में पहला कोरोनावायरस केस सामने आते ही शेयर बाजार में बढ़ी बेचैनी, आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्‍स 153 अंक टूटा

इससे पहले पिछले सप्ताहांत दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच संवेदी सूचकांक में 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 02, 2020 17:30 IST
Sensex ends 153.27 points lower, Nifty drops 69 pts - India TV Paisa

Sensex ends 153.27 points lower, Nifty drops 69 pts

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरानावायरस का पहला मामला सामने आने के तुरंत बाद देश के शेयर बाजारों में हलचल मच गई। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 153.27 अंक टूटकर 38,144.02 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्‍स अपने दिन के उच्‍चतम स्‍तर से 939 अंक गिरकर बंद हुआ है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 750 अंक की तेजी के साथ खुला था। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 69 अं‍क गिरकर 11,132.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 120.05 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला था।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 786 अंक की जोरदार तेजी दर्ज की गई थी और यह 39,083.17 अंक तक चला गया था। इसका कारण हाल की गिरावट के बाद शेयरों में लिवाली बढ़ना था। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने की जानकारी देने के बाद निवेशकों में घबराहट बढ़ने से सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 1,300 अंक तक नीचे चला गया और 37,785.99 अंक तक गिर गया। बाद में घटे भाव पर लिवाली बढ़ने से इसमें कुछ सुधार आया और अंत में यह 153.27 अंक नीचे रहकर 38,144.02 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें एसबीआई, टाटा स्टील, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस लाभ में रहे। कारोबारियों के अनुसार देश में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इससे शुरूआती तेजी कायम नहीं रह पाई।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो लाभ में रहे। शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी दर्ज की गयी। इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 2.25 प्रतिशत टूटकर 50.79 डॉलर पर आ गया।

इससे पहले पिछले सप्ताहांत दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच संवेदी सूचकांक में 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में भी इस दौरान 431.55 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement