Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Sensex 1000 अंक उछलकर पहुंचा 31,000 के पार, निफ्टी ने छुआ 9000 का आंकड़ा

Sensex 1000 अंक उछलकर पहुंचा 31,000 के पार, निफ्टी ने छुआ 9000 का आंकड़ा

बंबई स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 801.40 अंकों की तेजी के साथ 30,74.81 पर खुला और 31105.11 तक उछला

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 27, 2020 10:09 IST
Sensex rallies over 1,100 pts; Nifty tops 9,000 level- India TV Paisa

Sensex rallies over 1,100 pts; Nifty tops 9,000 level

नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए सरकार की ओर से 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा से उत्साहित देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाकर 31,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 9000 के ऊपर तक उछला।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 870.51 अंकों यानी 2.91 फीसदी की तेजी के साथ 30,817.28 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी पिछले सत्र से 281.10 अंकों यानी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 8,922.55 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 801.40 अंकों की तेजी के साथ 30,74.81 पर खुला और 31105.11 तक उछला, हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 30,679.04 रहा। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही, जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 307.65 अंकों की बढ़त के साथ 8949.10 पर खुला और 9026.85 तक उछला। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 890.55 रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement