Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पांच दिन बाद शेयर बाजार में तेजी, Sensex 300 अंक चढ़ा व Nifty फिर 11,300 के पार

पांच दिन बाद शेयर बाजार में तेजी, Sensex 300 अंक चढ़ा व Nifty फिर 11,300 के पार

पिछले पांच दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : July 25, 2019 11:11 IST
Stock Market update on 25 July 2019- India TV Paisa

Stock Market update on 25 July 2019

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच जुलाई डेरिवेटिव की समाप्ति से पहले एचडीएफसी द्वय एवं इन्फोसिस के शेयरों में उछाल से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 9:45 बजे 309.16 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,156.81 अंक पर था और निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.72 फीसदी चढ़कर 11,352.45 अंक पर था। 

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 135.09 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो माह के निम्न स्तर यानी 37,847.65 अंकों पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,271.30 अंक पर बंद हुआ था। 

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, वेदांता, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और मारुति के शेयरों में 2.35 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, येस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी एवं एमएंडएम के शेयर 2.28 प्रतिशत तक टूट गए। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी प्रारंभिक सत्रों में बढ़त के साथ खुले। 

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 1,393.71 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,140.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

बता दें कि बुधवार को लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही जहां बीएसई सेंसेक्स 135 अंक और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक के नीचे आकर बंद हुए। अंतररष्ट्रीय मुद्राकोष के भारत की आर्थिक वृद्धि अनुमान कम करने से बाजार में धारणा पर असर पड़ा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement