Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 35 प्वाइंट बढ़कर 34450 पर बंद, TCS का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से नीचे फिसला

सेंसेक्स 35 प्वाइंट बढ़कर 34450 पर बंद, TCS का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से नीचे फिसला

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 35.19 प्वाइंट बढ़कर 34450.77 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 20.65 प्वाइंट बढ़कर 10584 के स्तर पर बंद हुआ।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : April 23, 2018 15:53 IST
TCS Market cap come down- India TV Paisa

TCS Market cap come down after touching 100 billion dollar mark

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 35.19 प्वाइंट बढ़कर 34450.77 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 20.65 प्वाइंट बढ़कर 10584 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज फार्मा और रियलिटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है।

आज निफ्टी की कुल 50 में से 27 और सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत पेट्रोलियम, सिप्ला, सन फार्मा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, यश बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और लुपिन के शेयर रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई है, जबकि रुपए में कमजोरी की वजह से फार्मा और आईटी शेयरों में बढ़त आई है।

शेयर बाजार में लिस्ट देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS में दिन के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, शेयर में आई तेजी की वजह से TCS का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया, 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली यह देश की पहली कंपनी बनी, लेकिन बाजार बंद होने से ठीक पहले TCS के शेयर में बिकवाली आई और इसका मार्केट कैप फिर से 100 अरब डॉलर के नीचे आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement