Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. तीसरी तिमाही के नतीजे और आम बजट से निवेशकों की उम्मीदें तय करेंगी शेयर बाजार की दिशा 

तीसरी तिमाही के नतीजे और आम बजट से निवेशकों की उम्मीदें तय करेंगी शेयर बाजार की दिशा 

आगामी सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की दिशा बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा आगामी बजट से निवेशकों की उम्मीदों से तय होगी।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: January 15, 2017 13:02 IST
Week Ahead : तीसरी तिमाही के नतीजे और आम बजट से निवेशकों की उम्मीदें तय करेंगी शेयर बाजार की दिशा - India TV Paisa
Week Ahead : तीसरी तिमाही के नतीजे और आम बजट से निवेशकों की उम्मीदें तय करेंगी शेयर बाजार की दिशा 

नई दिल्ली। आगामी सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की दिशा बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा आगामी बजट से निवेशकों की उम्मीदों से तय होगी। शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है। इसके अलावा सोमवार को थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने है। इससे भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें : इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा बढ़कर 3708 करोड़ हुआ, आय में आई 0.20 फीसदी की गिरावट

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा

आगामी केंद्रीय बजट से उम्मीद और कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों तथा आगामी सार्वजनिक निर्गर्मो से बाजार की दिशा निर्धारित होगी।

23 जनवरी को आएगा BSE का IPO

  • एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज BSE अपना बहुप्रतीक्षित 1,500 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 23 जनवरी को लाएगा।
  • बाजार विश्लेषकों ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार के लिए अगला सबसे बड़ा उत्प्रेरक साबित होंगे।
  • इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजे आयेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और अदाणी पावर शामिल हैं।
  • वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर 2016 के लिए थोक बिक्री मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति की घोषणा सोमवार को की जायेगी।

यह भी पढ़ें : कायम है जलवा : नोकिया 6 स्‍मार्टफोन के लिए महज 24 घंटे में हुए ढाई लाख रजिस्‍ट्रेशन

जियोजित बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा

इसके अतिरिक्त वैश्विक बाजार की नजर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण और कार्यभार संभालने पर होगी। उनके आर्थिक एजेंडे भी बाजार पर अपना असर डालेंगे।

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 478.83 अंक अथवा 1.78 प्रतिशत की तेजी तथा निफ्टी 156.55 अंक अथवा 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement