
धामपुर शुगर मिल्स करीब 20 करोड़ रुपये में 10.81 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह इसे टेंडर ऑफर के जरिए खरीदेगी। कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि वह टेंडर ऑफर प्रोसेस के जरिए आनुपातिक आधार पर 185 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,81,081 इक्विटी शेयर तक कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड तिथि 23 मई है।
कंपनी को मिलेगी ये मदद
खबर के मुताबिक, बायबैक से कंपनी को अपने शेयरधारकों को अधिशेष निधि वितरित करने में मदद मिलेगी, जो मोटे तौर पर उनकी शेयरधारिता के अनुपात में इक्विटी शेयर रखते हैं, जिससे शेयरधारकों को समग्र रिटर्न में बढ़ोतरी होगी और इक्विटी आधार में कमी करके इक्विटी पर रिटर्न में सुधार करने में भी मदद मिलेगी, जिससे शेयरधारकों के मूल्य में लंबी अवधि में बढ़ोतरी होगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 16 मई को बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी। धामपुर शुगर मिल्स के शेयर बीएसई पर अपने पिछले बंद से 0. 21 प्रतिशत नीचे 145.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
पात्र शेयरधारक बायबैक ऑफर में ले सकते हैं हिस्सा
कंपनी के सभी पात्र शेयरधारक जिनके पास रिकॉर्ड डेट पर फिजिकल या डीमैट फॉर्मेट में शेयर हैं, वे अपने स्टॉकब्रोकर के जरिये बायबैक ऑफर में हिस्सा ले सकते हैं। योग्य शेयरधारक जो डीमैट रूप में शेयर रखते हैं, उन्हें अपने ब्रोकर को उन इक्विटी शेयरों की डिटेल के बारे में बताना चाहिए जिन्हें वे बायबैक ऑफर में पेश करना चाहते हैं। इस बात का ध्यान रहे कि योग्य शेयरधारक जो फिजिकल तौर पर शेयर रखते हैं, उन्हें अपने ब्रोकर को मूल शेयर प्रमाणपत्र और अन्य डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे।
एक बार डॉक्यूमेंट वेरिफाई दस्तावेज़ सत्यापन पूरा होने के बाद, ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज पर ऑर्डर देता है और रजिस्ट्रार को मूल शेयर प्रमाणपत्र और टीआरएस जमा करता है। धामपुर शुगर मिल्स साल 1933 में स्थापित एक प्रमुख भारतीय इंटीग्रेटेड गन्ना प्रोसेसिंग कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है।