Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPI ने लिया U-turn, सिर्फ 4 कारोबारी दिन में शेयर बाजार से निकाले 27,142 करोड़, जानें इसके पीछे की वजह

FPI ने लिया U-turn, सिर्फ 4 कारोबारी दिन में शेयर बाजार से निकाले 27,142 करोड़, जानें इसके पीछे की वजह

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर तक FPI ने भारतीय इक्विटी में ₹27,142 करोड़ की बिकवाली की।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 05, 2024 23:00 IST, Updated : Oct 05, 2024 23:00 IST
FPI- India TV Paisa
Photo:FILE एफपीआई

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में एक बार फिर बड़ा यू-टर्न लेते हुए भारतीय स्टॉक मार्केट से बड़ी बिकवाली की। इससे पहले तीन महीने तक विदेशी निवेशक शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे। चुनाव के बाद  घबराहट कम होने और भारतीय बाजारों में स्थिरता लौटने के बाद विदेशी निवेशक जून और जुलाई में लगातार खरीदार बने रहे। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर तक FPI ने भारतीय इक्विटी में ₹27,142 करोड़ की बिकवाली की।

किस वजह से बिकवाली शुरू हुई? 

डी-स्ट्रीट के विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव वैश्विक इक्विटी बाजारों के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं। लेकिन बाजारों ने अब तक इन तनावों को नजरअंदाज कर दिया है। हालांकि हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है, लेकिन अभी तक कोई तेज उछाल नहीं आया है। अगर 

चीनी शेयरों के बेहतर प्रदर्शन का भी असर

चीनी शेयरों के बेहतर प्रदर्शन ने भी भारतीय बाजार में बिकवाली को बढ़ावा दिया है। इस बिकवाली का एक बड़ा हिस्सा अकेले गुरुवार को हुआ, जिसकी कीमत ₹15,243 करोड़ थी, जो पिछले चार वर्षों में विदेशी निवेशकों द्वारा की गई सबसे बड़ी दैनिक निकासी थी। एफपीआई द्वारा चीन में निवेश वापस करने के बारे में चिंताएं बढ़ रही हैं, खासकर तब जब बीजिंग ने अपनी संघर्षरत अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और अपने पूंजी बाजारों को मजबूत करने के लिए नीतिगत उपायों को लागू किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement