Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, क्या जारी रहेगी तेजी? जानें सबकुछ

आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, क्या जारी रहेगी तेजी? जानें सबकुछ

शेयर बाजार निवेशकों के लिए राहत की खबर है। आज भी बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। लंबे समय के बाद भारतीय बाजार पटरी पर आई है। इससे सबसे ज्यादा राहत रिटेल निवेशकों को मिला है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 05, 2025 7:55 IST, Updated : Feb 05, 2025 7:56 IST
Share Market
Photo:FILE शेयर बाजार

Share Market: शेयर बाजार निवेशकों के चेहरे लंबे समय बाद मंगलवार को खिले। भारतीय शेयर बाजार में अर्से बाद शानदार तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स 1,397 अंक को निफ्टी 50 में 378 अंकों का बड़ा उछाल आया। इस जबरदस्त तेजी से निवेशकों के जान में जान आया। हालांकि, अभी भी लाखों निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या यह तेजी जारी रहेगी या फिर गिरावट लौटेगी? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं। 

आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद 

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, बुधवार यानी आज पॉजिटिव वैश्विक बाजार संकेतों के साथ बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी के रुझान भी भारतीय बेंचमार्क सूचकांक के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 23,838 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 53 अंकों अधिक है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर एक अपट्रेंड बना है जो तेजी का संकेत दे रहा है। 

आज इन शेयरों पर रखें नजर 

आज खबरों के दम पर टाइटन, व्हर्लपूल, गांधार ऑयल रिफाइनरी, टाटा पावर, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, पीसी ज्वैलर आदि शेयरों में हलचल रहेगी। आधार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने स्टॉक विकल्पों का उपयोग करने वाले पात्र कर्मचारियों को 10 रुपये प्रति शेयर के 4.8 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। मैक्स लाइफ की सहायक कंपनी एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने 1,300 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके अतिरिक्त पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। टाटा पावर ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 8% की वृद्धि दर्ज की, जो 1,031 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने 43.08 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 19.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। पीसी ज्वैलर ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए 148 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement