Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस IPO के निवेशक हुए मालामाल, 4 दिन में मिला 78% का छप्परफाड़ रिटर्न, लिस्टिंग के बाद लगा जैकपॉट

इस IPO के निवेशक हुए मालामाल, 4 दिन में मिला 78% का छप्परफाड़ रिटर्न, लिस्टिंग के बाद लगा जैकपॉट

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के स्टॉक ने पिछले 4 दिनों में शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों का पैसा रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 11, 2025 11:26 am IST, Updated : Aug 11, 2025 11:26 am IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ में पैसा लगाने वाले और अलॉटमेंट पाने निवेशकों की लॉटरी लग गई है। दरअसल, इस आईपीओ ने लिस्टिंग के बाद से आज लगातार चौथे दिन शानदार रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि एनएसडीएल का आईपीओ 6 अगस्त को 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ का भाव 800 रुपये था और यह 880 रुपये पर लिस्ट हुआ है। सिर्फ 4 दिन में एनएसडीएल का शेयर 1425 रुपये का हाई लगा दिया है। बीएसई पर शेयर 9.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,425 रुपये के नया रिकॉर्ड हाई बनाया। इस तरह इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को 4 दिन में 78% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 

अब क्या करें निवेशक?

कई मार्केट एक्सपर्ट छोटे निवेशकों को प्रॉफिट बुक करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी अवधि के निवेशक इस स्टॉक के साथ बने रह सकते हैं। आपको बता दें कि डिपॉजिटरी सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी को आईपीओ के दौरान निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। एनएसडीएल का आईपीओ 41 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बोली के लिए खुला था। 

क्यों आ रही इतनी बड़ी तेजी? 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत सारे निवेशकों को आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिला था। अब वह इस शेयर की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, डिपॉजिटरी व्यवसाय में एनएसडीएल और सीडीएसएल का एकाधिकार है। इससे भी निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर बना हुआ है। एनएसडीएल 12 अगस्त को तिमाही परिणामों की घोषणा करेगी। इससे पहले भी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस कारण शेयर में तेजी बनी हुई है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement