Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 3 गुना बढ़ा इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, निवेशकों में मची शेयर खरीदने की होड़

3 गुना बढ़ा इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, निवेशकों में मची शेयर खरीदने की होड़

नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयरों में शुरू हुई ताबड़तोड़ खरीदारी की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 108.25 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 21, 2025 16:21 IST, Updated : May 22, 2025 17:37 IST
ntpc green energy, ntpc green energy share price, ntpc green energy results, ntpc green energy q4 re
Photo:FREEPIK 52 वीक हाई से काफी नीचे है कंपनी के शेयरों का भाव

एनटीपीसी की रीन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने आज वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में उनका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इस सरकारी कंपनी को 80.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, इस दौरान एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपये हो गई।

आंध्र प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन हब डेवलप करेगी कंपनी

बीचे वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का व्यय 444.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का व्यय 425.84 करोड़ रुपये था। बताते चलें कि सरकारी रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपना आईपीओ लेकर आई थी, जिसके जरिए इसने 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने आंध्र प्रदेश में ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब’ के विकास के लिए 33 साल के लिए पट्टे पर जमीन भी ली है। बताते चलें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी बिजनेस की प्रमुख कंपनी है।

शेयरों में दिखा जोरदार उछाल

बुधवार को कंपनी द्वारा नतीजे जारी करने के साथ ही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर खरीदने के लिए होड़ मच गई। मंगलवार को 103.00 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज मामूली बढ़त के साथ 103.15 रुपये के भाव पर खुले थे। नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयरों में शुरू हुई ताबड़तोड़ खरीदारी की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 108.25 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार के आखिरी में प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयरों का भाव 2.35 रुपये (2.28 प्रतिशत) की तेजी के साथ 105.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

52 वीक हाई से काफी नीचे है कंपनी के शेयरों का भाव

बीएसई के डेटा के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक हाई 155.30 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 84.60 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 88,771.38 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत निवेशकों को 108 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट किया था। यानी कंपनी के शेयर आज की इस तेजी के बावजूद अपने इश्यू प्राइस से नीचे ही कारोबार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement