Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 107 अंक टूटा, निफ्टी भी पस्त, ये स्टॉक्स फिसले

शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 107 अंक टूटा, निफ्टी भी पस्त, ये स्टॉक्स फिसले

शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल दिखे, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 03, 2025 09:28 am IST, Updated : Oct 03, 2025 10:04 am IST
3 अक्टूबर को वी-मार्ट रिटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और अन्य के शेयर- India TV Paisa
Photo:PTI 3 अक्टूबर को वी-मार्ट रिटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और अन्य के शेयर पर निवेशकों की नजर है।

घरेलू शेयर बाजार में उथल-पुथल जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 3 अक्तूबर को घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ अपनी शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलते ही एक समय बीएसई सेंसेक्स 106.64 अंक की गिरावट के साथ 80876.67 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 11.5 अंक की गिरावट के साथ 24,824.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बीते एक हफ्ते से उथल-पुथल लगातार जारी है। अमेरिकी टैरिफ और नीतियों का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखा जा रहा है।  

निफ्टी पर प्रमुख गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और सिप्ला प्रमुख गेनर्स में शामिल हैं, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व प्रमुख लॉसर्स में शामिल हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.55% की गिरावट आई है, जबकि मेटल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5% की वृद्धि देखने को मिली है।

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का प्रदर्शन।

Image Source : BSE
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का प्रदर्शन।

इन शेयरों पर है खास फोकस

3 अक्टूबर को वी-मार्ट रिटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, सम्मान कैपिटल, टीबीओ टेक, टाटा पावर कंपनी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, केआरबीएल, जॉन कॉकरिल इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और आरबीएल बैंक जैसे शेयरों पर निवेशकों की खास नजर है। 

शुरुआती सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल 50 कंपनियों का आज का प्रदर्शन।

Image Source : NSE
शुरुआती सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल 50 कंपनियों का आज का प्रदर्शन।

एशियाई बाजारों में आज का हाल

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY में 60.50 अंकों की गिरावट आई है, वहीं निक्केई इंडेक्स करीब 1.51% की बढ़त के साथ 45,615.00 के आसपास कारोबार कर रहा है। मनीकंट्रोल के मुताबिक, स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स में 0.05% की हल्की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.88% चढ़कर 26,612.77 के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, हांगकांग का हैंगसैंग इंडेक्स 0.92% की गिरावट के साथ 27,036.00 के स्तर पर नजर आ रहा है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.52% की बढ़त के साथ 3,882.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस तरह, विभिन्न एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख बना हुआ है, जहां कुछ बाजारों में मजबूती देखी जा रही है तो कुछ में हल्की गिरावट भी आई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement