1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग, खुलते ही 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 17200 के पार, इन शेयरों में हो रहा मुनाफा

शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग, खुलते ही 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 17200 के पार, इन शेयरों में हो रहा मुनाफा

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सिर्फ आईटीसी और एशियन पेंट के शेयर नुकसान में हैं।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: March 31, 2023 11:18 IST
stock market- India TV Paisa
Photo:FILE Stock Market

शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी दिन ग्रांड ओपनिंग की है। शुक्रवार को बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स बाजार खुलते ही 500 अंकों से ज्यादा चढ़ गया वहीं निफ्टी भी 17200 के स्तर को पार कर गया। इस समय सेंसेक्स ़586 अंकों की तेजी के साथ 58,546.67 पर कारोबार कर रहा है। वही निफ्टी भी 167 अंकों की तेजी के साथ 17,248 पर है।

सेंसेक्स में, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रही और इसका शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स और आईटीसी नुकसान में थे। 

Sensex

Image Source : BSE
sensex top 30

फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सिर्फ आईटीसी और एशियन पेंट के शेयर नुकसान में हैं। बता दें कि रामनवमी के चलते 30 मार्च को बाजार बंद था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 346 अंकों की उछाल के साथ 57,960 पर तथा निफ्टी 135 अंक चढ़कर 17,957 पर बंद हुआ था। 

विदेशी बाजारों में तेजी का रुख 

विदेशी बाजारों में भी मजबूत रुख दिखाई दे रहा है। गुरुवार को अमेरिका का डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 141 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 32,859.03 पर, एसएंडपी 500 23 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 4050.92 पर और नैस्डैक कंपोजिट 117.11 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,963 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 225 में 1.12 प्रतिश और टॉपिक्स में 1.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Latest Business News