Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोमवार से शेयर बाजार की कैसी रहेगी चाल, बुधवार को मार्केट क्यों रहेगा बंद? जानें सभी सवालों के जवाब

सोमवार से शेयर बाजार की कैसी रहेगी चाल, बुधवार को मार्केट क्यों रहेगा बंद? जानें सभी सवालों के जवाब

इस सप्ताह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इन्फोसिस, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेटीएम के तिमाही नतीजे आने हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 14, 2024 11:24 IST, Updated : Jul 14, 2024 11:24 IST
Share Market Next week- India TV Paisa
Photo:INDIA TV शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। ऐसे में सोमवार से बाजार की चाल कैसी रहेगी, इसको लेकर निवेशकों में उत्सुकता है। अगर आप भी बाजार में निवेश करते हैं यह जरूर जानना चाहेंगे कि अगले हफ्ते से बाजार में तेजी रहेगी या आ सकती है गिरावट? मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनियों का तिमाही नतीजों का सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कई बड़ी कंपनियों के नतीजों के अलावा वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। थोक महंगाई के आंकड़े सोमवार को आएंगे। इन आंकड़ों से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ेगा। ‘मुहर्रम’ के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। 

बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि.के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि सप्ताह के दौरान एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस सप्ताह सभी की निगाह कंपनियों के पहले तिमाही के नतीजों पर रहेगी। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस और रिलायंस सहित कई कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी। इसके अलावा बजट-पूर्व चर्चाओं से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है।’’ 

चीन पर सभी का ध्यान रहेगा

मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन पर सभी का ध्यान रहेगा। चीन सप्ताह के दौरान अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के संबोधन, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़े और जापान के वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार को दिशा देंगे।’’ इस बीच, आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,257 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा शुक्रवार को हुई। 

इन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘सोमवार को बाजार भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। इस सप्ताह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इन्फोसिस, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेटीएम के तिमाही नतीजे आने हैं। साथ ही वैश्विक स्तर पर निवेशक चीन के जीडीपी आंकड़ों, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़ों और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दर पर निर्णय से दिशा लेंगे।’’ शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों समेत खाद्य पदार्थ महंगे होने से जून में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर चार महीने के उच्चस्तर 5.08 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चालू तिमाही नतीजों के सत्र की वजह से सप्ताह के दौरान शेयर विशिष्ट गतिविधियां देखने को मिलेंगी। तिमाही नतीजों के सत्र की अच्छी शुरुआत की वजह से आईटी शेयर आकर्षण का केंद्र रहेंगे।’’ नायर ने कहा कि इस सप्ताह चीन के जीडीपी, यूरो क्षेत्र के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े, ईसीबी के नीतिगत निर्णय तथा अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख के संबोधन पर सभी की निगाह रहेगी। 

शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद 

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं निफ्टी 178.3 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत के उछाल के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 80,893.51 अंक तक गया। उसी दिन निफ्टी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 24,502.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 276.25 अंक या 1.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,592.20 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement