भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार 5वें दिन अच्छी तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 136.65 अंक उछलकर 82,581.86 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 54.75 अंकों की तेजी के साथ 25,153.60 अंक पर पहुंच गया है। स्टॉक मार्केट में आरबीआई की पॉलिसी के बाद लगातार तेजी बनी हुई। रेपो रेट में कटौती से बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी है। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर ट्र्रेड कर रहा है। अगर चढ़ने वाले स्टॉक पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी आदि में तेजी है। वहीं टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाइटन और एशियन पेंट्स में गिरावट हैं।
आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक की तेजी के साथ 82,445.21 अंक पर बंद हुआ था। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 100.15 अंक की बढ़त के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ था। चार दिन की तेजी से निफ्टी 560 अंक यानी 2.27 प्रतिशत लाभ में रहा जबकि सेंसेक्स 1,707 अंक मजबूत हुआ है। जियोजीत इन्वेस्टमेंट के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वित्तीय शेयरों में तेजी जारी रही। इसका कारण आरबीआई की नीतिगत दर और सीआरआर में कटौती है। इन उपायों से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है और निकट से मध्यम अवधि में, विशेष रूप से मिडकैप में नकदी यानी लिवाली बढ़ाने की उम्मीद है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार मजबूती में बंद
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,992.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन