
भारतीय शेयर बाजार की आज बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 4 अंक की मामूली बढ़त लेकर 78,021 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.12 फीसदी या 93 अंक की तेजी के साथ 78,110 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.21 फीसदी या 50 अंक की बढ़त के साथ 23,718 पर ट्रेड करता दिखा। 2409 शेयरों में से 1476 शेयर हरे निशान पर, 830 शेयर लाल निशान पर और 65 बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे।
इन शेयरों में दिखी सबसे अधिक तेजी
निफ्टी में सबसे अधिक तेजी मोल्ड टेक में 13.83 फीसदी, टोक्यो प्लास्ट में 10.85 फीसदी, TECIL CHEMICALS में 8.45 फीसदी, की फिनसर्व में 8.90 फीसदी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट केसोराम इंडस्ट्रीज में 10.05 फीसदी, CARRARO INDIA में 7.32 फीसदी, सालासर में 5.34 फीसदी और प्रीमियर लिमिटेड में 5.34 फीसदी देखने को मिली।
रियल्टी शेयरों में उछाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.06 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.37 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.09 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.15 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.08 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.46 फसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.16 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.31 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.41 फीसदी की तेजी दिखी। इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.46 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.10 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.28 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।