Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Tesla के शेयर 15% लुढ़के, साल 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानें वजह और भाव

Tesla के शेयर 15% लुढ़के, साल 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानें वजह और भाव

ऐसा देखा गया है कि जबसे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्रम्प व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वाशिंगटन, डी.सी. की यात्रा शुरू की है, तब से हर हफ्ते स्टॉक में गिरावट आई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 11, 2025 08:12 am IST, Updated : Mar 11, 2025 08:42 am IST
टेस्ला इंक के शेयरों में अनुमान के मुताबिक साल 2025 तक इसमें गिरावट जारी रहेगी।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV टेस्ला इंक के शेयरों में अनुमान के मुताबिक साल 2025 तक इसमें गिरावट जारी रहेगी।

एलन मस्क के स्वामित्व वाली दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में सोमवार (अमेरिकी समय के मुताबिक)  को भारी गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया, जो साल 2020 के बाद से एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। nasdaq पर टेस्ला इंक के शेयर की कीमत 15.43% लुढ़ककर 222.15 डॉलर रह गई। कंपनी के लिए बीते चार सालों में यह सबसे खराब कारोबारी दिन था। खबर के मुताबिक, बीते शुक्रवार को, टेस्ला ने घाटे का अपना सातवां लगातार सप्ताह खत्म किया, जो 2010 में नैस्डैक में अपनी शुरुआत के बाद से सबसे लंबा नुकसान का सिलसिला था।

शेयर 50% से ज्यादा लुढ़क चुके

आपको बता दें, बीते 17 दिसंबर को 479.86 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से टेस्ला के शेयर 50% से ज्यादा लुढ़क चुके हैं। इस वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है। टेस्ला के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में 800 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी आई है। सोमवार को शेयर के इतिहास में सातवां सबसे खराब कारोबारी दिन रहा। सोमवार को कारोबारी सत्र में टेस्ला के शेयर ने नैस्डैक में 253.37 डॉलर के हाई तक गए और फिर 220.19 डॉलर के निचले स्तर तक चला गया था।

क्यों गिर रहे हैं टेस्ला के शेयर

सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, सोमवार को टेस्ला के शेयर में गिरावट की वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजनाओं के बारे में अनिश्चितता थी। कनाडा और मेक्सिको ऑटोमोटिव सप्लायर्स के लिए प्रमुख बाजार हैं, और व्यापार युद्ध की संभावना के साथ बढ़े हुए टैरिफ उत्पादन को प्रभावित करेंगे और कीमतों में वृद्धि करेंगे। टेस्ला मस्क की भड़काऊ राजनीतिक बयानबाजी और ट्रम्प प्रशासन के साथ उनके व्यापक काम के कारण ब्रांड की कम होती इमेज से भी निपट रहा है, जहां वे तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं।


साथ ही मस्क ने उन न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाने के लिए एक्स का इस्तेमाल किया है जिनके फैसले उन्हें पसंद नहीं थे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बारे में क्रेमलिन की झूठी बातों को बढ़ावा दिया। आंशिक रूप से ब्रांड के प्रति बढ़ती नापसंदगी के कारण, टेस्ला के नए वाहन की बिक्री जनवरी में यूरोप में एक साल पहले की तुलना में लगभग 50% कम हो गई। कार्यकर्ताओं और मस्क के पूर्व प्रशंसकों ने पूरे अमेरिका में टेस्ला सुविधाओं पर विरोध प्रदर्शन किया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement