Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Weekly Expiry के दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, Sensex 317 अंक टूटा, निफ्टी में भी कमजोरी

Weekly Expiry के दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, Sensex 317 अंक टूटा, निफ्टी में भी कमजोरी

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 317.04 अंक टूट कर 60,716.51 अंक पर कारोबार कर रहे है। वहीं, एनएसई निफ्टी में 98.80 अंक की कमजोरी है। निफ्टी 98.80 अंक गिरकर 18,058.20 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 10, 2022 9:26 IST, Updated : Nov 10, 2022 11:20 IST
सेंसेक्स - India TV Paisa
Photo:FILE सेंसेक्स

Weekly Expiry के दिन गुरुवार को Stock Market की कमजोर शुरुआत हुई है। भारतीय बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजार में बिकवाली के चलते आई है। अमेरिका, एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट बुधवर और आज देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी भी करीब 80 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। इसका असर आज भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 317.04 अंक टूट कर 60,716.51 अंक पर कारोबार कर रहे है। वहीं, एनएसई निफ्टी में 98.80 अंक की कमजोरी है। निफ्टी 98.80 अंक गिरकर 18,058.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। अगर बात करें Sensex में शामिल  LT,  ITC, BAJAJFINSV,  BAJFINANCE,  HDFCBANK, ASIANPAINT, ICICIBANK, TITAN, MARUTI, INFY,  HDFC, RELIANCE, ULTRACEMCO, TATASTEEL, M&M, TECHM और  AXISBANK शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, टूटते बाजार में भी  DRREDDY,  HINDUNILVR, BHARTIARTL, SUNPHARMA, POWERGRID और KOTAKBANK में तेजी दर्ज की जा रही है। 

कल भी गिरकर बंद हुआ था बाजार 

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया था। बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 61,033.55 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक में कारोबार के अंतिम घंटे में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,157 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड को सबसे ज्यादा 4.06 प्रतिशत का नुकसान हुआ था। इसके अलावा टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, हाल में बाजार की गतिविधियों से पता चलता है कि वैश्विक मोर्चे पर मिले-जुले संकेतों को लेकर बाजार प्रतिभागी सतर्क हैं। हालांकि, सोच-विचाकर विभिन्न क्षेत्रों में लिवाली से बाजार में तेजी जारी है। 

डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 81.64 पर

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 81.64 के स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अक्टूबर के लिए अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े बृहस्पतिवार को जारी होंगे, अभी इन पर नजर रखने की जरूरत है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 81.61 पर खुला, और फिर फिसलकर 81.64 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे टूट गया। पिछले सत्र में, बुधवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 45 पैसे चढ़कर 81.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत गिरकर 110.26 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत बढ़कर 92.71 डॉलर प्रति के भाव पर था।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement