Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस एक्सपायरी डेट वाली कॉम्बीफ्लेम का न करें सेवन, ये है पहचानने का तरीका

इस एक्सपायरी डेट वाली कॉम्बीफ्लेम का न करें सेवन, ये है पहचानने का तरीका

अगर आप दर्द या बुखार से राहत के लिए कॉम्बीफ्लेम दवा का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। दरअसल Combiflam की कुछ लॉट तय मानक के नहीं पाए गए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : May 14, 2016 02:27 pm IST, Updated : May 14, 2016 02:38 pm IST
इस एक्सपायरी डेट वाली कॉम्बीफ्लेम का न करें सेवन, ये है पहचानने का तरीका- India TV Paisa
इस एक्सपायरी डेट वाली कॉम्बीफ्लेम का न करें सेवन, ये है पहचानने का तरीका

नई दिल्‍ली। अगर आप दर्द या बुखार से राहत के लिए कॉम्बीफ्लेम दवा का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। दरअसल Combiflam की कुछ लॉट तय मानक के नहीं पाए गए हैं। इस लॉट की दवाएं डिसइंटीग्रेशन टेस्ट में फेल हुई हैं। डिसइंटीग्रेशन असल में दवा खाने के बाद पेट के भीतर घुलने के समय को कहते हैं। इस लॉट की दवाएं शरीर के अंदर जाकर खुलने में तय समय से ज्यादा समय ले रही थी। इसके बाद कंपनी ने इस बैच में तैयार की गई सभी दवाओं को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है।
यह दवाएं जून, 2015 और जुलाई, 2015 में तैयार की गईं थी और इनपर क्रमश: मई, 2018 और जून, 2018 की एक्सपायरी डेट अंकित है। अब अगर आप कॉम्बीफ्लेम नाम की दवा को अपने घर में रखते हैं और समय समय पर इसका सेवन करते हैं तो एक बार जरूर जांच लें कि इस पत्ते पर एक्सपायरी डेट मई, 2018 और जून, 2018 की की तो नहीं है। अगर ऐसा है तो इसका सेवन न करें और मेडिकल स्टोर पर इसको वापस दे दें।
सरकारी लैब में फेल हुए Combiflam के सैंपल्‍स, कंपनी ने वापस मंगवाईं दवाएं
कंपनी का दावा साइड इफेक्ट का डर नहीं
सनोफी की एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को ई-मेल कर सफाई दी कि Combiflam के मामले में हालांकि डिसइंटीग्रेशन टाइम में देरी दर्ज की गई, लेकिन डॉक्टर और मरीज आश्वस्त रह सकते हैं कि इससे उत्पाद की क्षमता और सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कॉम्बिफ्लेम पैरासिटामोल और आईबूप्रोफेन का कॉम्बिनेशन है और यह भारत में सनोफी के पांच सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है।
ऐसे मंगाएं घर बैठे ऑनलाइन दवा

1 mg app

indiatvpaisa1mg (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (6)IndiaTV Paisa

कैसे जांचे एक्सपायरी डेट
दवा के पत्ते के पीछे नीले रंग से दवा के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी की डेच बैच नंबर और दाम समेत तमाम जानकारियां लिखी होती हैं। अपने घर पर रखे पत्ते पर यह एक्सपायरी डेट जांच लें। अगर एक या दो गोली ही बची हैं और एक्सपायरी डेट देख पाना संभव नहीं तो रिस्क न लें और नई दवा लेकर ही उसका सेवन करें।
medicine

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement