Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 4500 रुपये के फायदे के साथ खरीदें रेफ्र‍िजरेटर, और गर्मी में रहें कूल-कूल

4500 रुपये के फायदे के साथ खरीदें रेफ्र‍िजरेटर, और गर्मी में रहें कूल-कूल

उपभोक्ताओं को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 1500 रुपये मूल्य के मोबाइल रिचार्ज वाउचर्स और 1500 रुपये मूल्य के इलेक्ट्रिसिटी बिल वाउचर्स भी मिलेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 20, 2021 16:27 IST
Get benefits Rs. 4,500 on Whirlpool Refrigerator on Bajaj Finserv EMI Store- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Get benefits Rs. 4,500 on Whirlpool Refrigerator on Bajaj Finserv EMI Store

नई दिल्‍ली। बजाज ईएमआई स्‍टोर पर व्‍हर्लपूल रेफ्र‍िजरेटर्स पर आकर्षक डील्‍स और डिस्‍काउंट के साथ गर्मियों के लिए अपनी तैयारी करें। बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर पर मेगा कैशबैक सेल में रेफ्र‍िजरेटर्स पर 4500 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है। बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर ने अपनी समर सेल की शुरुआत की है और यहां रेफ्र‍िजरेटर्स जैसे होम एप्‍लाएंसेस पर 4500 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है।

सेल में सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक व्‍हर्लपूल को भी शामिल किया गया है, जिसे किफायदी दाम पर क्‍वालिटी रेफ्र‍िजरेटर्स उपलब्‍ध कराने के लिए जाना जाता है। उपभोक्‍ता 908 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्‍ट ईएमआई के साथ व्‍हर्लपूल रेफ्र‍ि‍जरेटर्स को खरीद सकते हैं।  

व्‍हर्लपूल रेफ्र‍िजरेटर्स की विस्‍तृत रेंज को सेल के तहत पेश किया गया है, जहां खरीदार आकार, स्‍टार रेटिंग और क्षमताके आधार पर फ्र‍िज का चुनाव कर सकते हैं। व्‍हर्लपूल एप्‍लाएंसेस एडवांस्‍ड इंटेलीजेंस टेक्‍नोलॉजी के साथ आते हैं, जहां रेफ्र‍िजरेटर्स बाहर मौसम की स्थिति के अनुरूप टेम्‍प्रेचर और ह्यूमिडिटी स्‍तर को नियंत्रित कर सकते हैं।

व्‍हर्लपूल रेफ्र‍िजरेटर्स की खरीद पर उपभोक्‍ताओं को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा उन्‍हें 1500 रुपये मूल्‍य के मोबाइल रिचार्ज वाउचर्स और 1500 रुपये मूल्‍य के इलेक्ट्रिसिटी बिल वाउचर्स भी मिलेंगे। इस तरह उपभोक्‍ता को कुल 4500 रुपये का फायदा मिलेगा।

सबसे ज्‍यादा बिकने वाले रेफ्र‍िजरेटर्स की लिस्‍ट:

उत्‍पाद कीमत  ईएमआई अवधि शुरुआती ईएमआई

Whirlpool 200L Single Door Refrigerator 

14,900 रुपये

12 माह

1,242 रुपये

 

Whirlpool 240L Triple Door Refrigerator

 

15,600 रुपये 10 माह  1,560 रुपये

Whirlpool 185L Single Door Refrigerator

12,000 रुपये 12 माह 1,000 रुपये
Whirlpool 265L Double Door Refrigerator 24,941 रुपये 12 माह  2,079 रुपये
Whirlpool 330L Three Door Refrigerator 44,350 रुपये 12 माह 3,695 रुपये

 ईएमआई स्‍टोर का फायदा

ईएमआई स्‍टोर से खरीदारी  करने का सबसे अच्‍छा फायदा यह है कि उपभोक्‍ता को अपने ऑर्डर की डिलीवरी 24 घंटे के भीतर मिल जाती है। उपभोक्‍ता अपने व्‍हर्लपूल रेफ्र‍िजरेटर को नो-कॉस्‍ट ईएमआई, जीरो डाउनपेमेंट और अन्‍य डिस्‍काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह सीमित अवधि के लिए ऑफर है और 30 अप्रैल तक उपलब्‍ध रहेगा। उपभोक्‍ता ईएमआई स्‍टोर पर ऑनलाइन अन्‍य उत्‍पाद जैसे स्‍मार्टफोन, एसी, एलईडी टीवी आदि को भी खरीद सकते हैं।

Bajaj Auto ने लॉन्‍च की Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल, जानिए कितनी है कीमत

कोरोना की दूसरी लहर के बीच वित्‍त मंत्रालय ने किया बड़ी मदद का ऐलान...

देश से Covid-19 को खत्‍म करने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम...

गोल्‍ड ज्‍वेलरी के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग 1 जून से होगा लागू या नहीं?

1998-99 के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल व अन्‍य ईंधन का हुआ ये हाल...

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement