Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. दुबई से कितना Gold भारत ला सकते हैं, जानें क्या हैं नियम

दुबई से कितना Gold भारत ला सकते हैं, जानें क्या हैं नियम

दुबई से भारत सोना लाने की फ्री लिमिट में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। कस्टम के नियमों के मुताबिक अगर आप पुरुष हैं तो दुबई से अधिकतम 20 ग्राम सोना ही भारत ला सकते हैं, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 19, 2025 16:37 IST, Updated : Mar 19, 2025 16:37 IST
gold, gold price, gold price today, gold import, How much gold can be brought to India from Dubai, g
Photo:FREEPIK दुबई से सोना लाने की क्या है फ्री लिमिट

How much gold can be brought to India from Dubai: भारत में सोने के भाव में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये की तेजी के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। जबकि सोमवार को सोने की कीमत में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई थी। भारत में सोने की ऊंची कीमतों की वजह से दूसरे देशों में आने-जाने वाले लोग सोना खरीदकर यहां ले आते हैं।

दुबई में जमकर सोना खरीदते हैं भारतीय

हालांकि, दूसरे देशों से आप सिर्फ एक लिमिट में ही सोना लेकर भारत आ सकते हैं। ज्यादातर भारतीय दुबई से सोना खरीदकर लाते हैं, क्योंकि दुबई में भारत की तुलना में सोने की कीमत में अच्छा-खासा अंतर होता है। इसके साथ ही, भारत से दुबई की दूरी भी कम है। इसलिए वहां से आना-जाना भी ज्यादा महंगा नहीं पड़ता है। ऐसे में लोग दुबई घूमने के साथ-साथ जमकर खरीदारी भी करते हैं। यहां हम जानेंगे कि आप बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए दुबई से कितना सोना भारत ला सकते हैं।

दुबई से सोना लाने की क्या है फ्री लिमिट

दुबई से भारत सोना लाने की फ्री लिमिट में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। कस्टम के नियमों के मुताबिक अगर आप पुरुष हैं तो दुबई से अधिकतम 20 ग्राम सोना ही भारत ला सकते हैं, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, अगर आप महिला हैं तो आप दुबई से 40 ग्राम सोना भारत ला सकती हैं, जिसकी कीमत 1,00,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

नियमों के हिसाब से कितना सोना आएगा

लेकिन यहां सवाल ये है कि आज जब सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुकी है, ऐसे में 20 ग्राम सोने की कीमत 1.80 लाख रुपये से ज्यादा ही होगी। नियमों के मुताबिक आप दुबई से जो सोना भारत ला रहे हैं, उसकी कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में, सोने की मौजूदा कीमतों के हिसाब से आप मुश्किल से सिर्फ 5 ग्राम गोल्ड ही दुबई से भारत ला सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement