Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Indian Railways: रेलवे ने कर दिया कन्फर्म टिकट का इंतजाम, बिहार जाने वाले लोगों को नहीं होगी दिक्कतें

Indian Railways: रेलवे ने कर दिया कन्फर्म टिकट का इंतजाम, बिहार जाने वाले लोगों को नहीं होगी दिक्कतें

भारतीय रेल ओडिशा के पुरी से बिहार के पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन नंबर- 03229, पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02.55 बजे पुरी से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना पहुंचती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 13, 2025 11:49 am IST, Updated : Oct 13, 2025 11:51 am IST
indian railways, indian railways special trains, indian railway special trains, special trains, fest- India TV Paisa
Photo:SOUTHERN RAILWAYS बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है भारतीय रेल

Indian Railways: दीपावली के त्योहार में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय रह गया है, जिसके बाद छठ महापर्व मनाया जाएगा। त्योहारों के नजदीक आते ही शहरों में नौकरी करने वाले लोगों ने अपने गांव-घर के लिए प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन, आने वाले दिनों में ये संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको अभी तक ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिली है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। यहां हम आपको दो प्रमुख रूटों पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की जानकारी देने जा रहे हैं।

पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेल ओडिशा के पुरी से बिहार के पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन नंबर- 03229, पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02.55 बजे पुरी से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना पहुंचती है। ये ट्रेन अपनी यात्रा में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भदरक, बालेश्वर, खड़गपुर, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, मोकामा रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंचती है। ये स्पेशल ट्रेन 1020 किमी की दूरी 19 घंटे और 50 मिनट में पूरी करती है। ये ट्रेन सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के यात्रियों को भी काफी राहत पहुंचा रही है।

झाझा-दानापुर स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही, रेलवे बिहार के झाझा और दानापुर के बीच भी एक अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ट्रेन नंबर- 03209, झाझा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना सुबह 04.00 बजे झाझा से प्रस्थान करती है और उसी दिन सुबह 08.40 बजे दानापुर पहुंचती है। ये ट्रेन अपनी यात्रा में जमुई, किऊल, लक्खीसराय, डुमरी, मोकामा, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना से होते हुए दानापुर पहुंचती है। ये स्पेशल ट्रेन 187 किमी की दूरी 4 घंटे और 40 मिनट में पूरी करती है। ये ट्रेन खास बिहार के लोगों के लिए चलाई गई है, जो इंटर-स्टेट यात्रा करते हैं।

भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट, स्टॉपेज आदि की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/q?pt=MainMenu&subOpt=spotTrain&excpType= jk पर भी जा सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement