
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 24 फरवरी, 2025 को अपने बिहार दौरे पर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। भारत सरकार पूरे देश के पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। किसानों को ये 6000 रुपये हर 4 महीने पर 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। 19वीं किस्त प्राप्त करने के बाद अब देशभर के किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत, किसानों को 20वीं किस्त के पैसे जून में मिल सकते हैं।
किसानों को ओटीपी आधारित ईकेवाईसी कराना अनिवार्य
किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त के पैसे किस दिन आएंगे, इसकी स्पष्ट तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। 20वीं किस्त जारी होने के कुछ दिन पहले सरकार खुद तारीख की घोषणा करेगी। बताते चलें कि इस सरकारी योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के दौरान पैसे मिलते हैं। योजना के तहत मिलने वाले पैसे सीधे किसान के बैंक खाते में जमा कर दिए जाते हैं। पीएम किसान योजना के तहत लाभ पाने के लिए पंजीकृत किसानों को ओटीपी आधारित ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है।
पीएम किसान की लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- अब 'Beneficiary List' लिखे बड़े-से बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें और Get Report पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में शुरू की थी योजना
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है, ताकि किसानों का खर्च कम हो सके और उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो सके।