Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI में है आपका बैंक अकाउंट, इस तरह घर बैठे खोलें PPF खाता, ये रहा पूरा प्रॉसेस

SBI में है आपका बैंक अकाउंट, इस तरह घर बैठे खोलें PPF खाता, ये रहा पूरा प्रॉसेस

एसबीआई के अकाउंट होल्डर आसानी से पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। इसके लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 26, 2025 11:48 IST, Updated : Feb 26, 2025 12:04 IST
PPF
Photo:FILE पीपीएफ

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है। इसमें फिक्स रिटर्न के साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इसका मतलब यह है कि निवेश की अवधि के दौरान अर्जित रिटर्न, परिपक्वता राशि और समग्र ब्याज पूरी तरह से कर-मुक्त हैं। आप आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक हर साल निवेश कर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में, PPF खाता में किए निवेश पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो आप घर बैठे पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। आइए जानत हैं उसका पूरा प्रॉसेस। 

नेट बैंकिंग या YONO ऐप का करें इस्तेमाल 

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) खाता खोलने के लिए बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट या YONO ऐप का यूज कर सकते हैं। 

SBI Net Banking के जरिए PPF खाता खोलने की प्रक्रिया

  •  SBI की नेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  • इसके बाद अकाउंट्स" (Accounts) सेक्शन में जाएं  
  •  फिर न्यू PPF अकाउंट (New PPF Account) पर क्लिक करें  
  •  जरूरी जानकारी भरें (नाम, पैन नंबर, नॉमिनी डिटेल्स आदि)  
  • अपना ब्रांच सेलेक्ट करें और फॉर्म को सबमिट करें  
  • इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन करें और आवेदन को कन्फर्म करें।  
  • इसके बाद आपका पीपीएफ खाता खुल जाएगा। पीपीएफ अकाउंट नंबर नोट कर लें।  

YONO ऐप से PPF खाता खोलने की प्रक्रिया  

 

  • SBI YONO ऐप के Accounts सेक्शन में जाएं  
  • Open PPF Account" विकल्प चुनें 
  •  डिटेल्स भरें और सबमिट करें  
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें  
  •  आपका PPF अकाउंट सफलतापूर्वक खुल जाएगा  

जरूरी डॉक्यूमेंट्स  

  •  पैन कार्ड अनिवार्य है  

  • नॉमिनी जोड़ना आवश्यक है  

  • मिनिमम डिपॉजिट: ₹500 (अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति वर्ष)  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement