Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ₹5,00,000 जमा करें और पाएं ₹5,00,000 का फिक्स ब्याज, जानें इस सरकारी स्कीम का नाम

₹5,00,000 जमा करें और पाएं ₹5,00,000 का फिक्स ब्याज, जानें इस सरकारी स्कीम का नाम

इस स्कीम पर अभी 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र स्कीम में एकमुश्त निवेश किया जाता है। इसमें आप कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है, यानी आप इसमें जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते हैं

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 17, 2025 15:04 IST, Updated : Feb 17, 2025 15:04 IST
kvp, kisan vikas patra, kvp scheme, kisan vikas patra scheme, kvp interest rate, kvp maturity, kvp e
Photo:PINTEREST पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा निवेशकों का पैसा

Post Office Savings Schemes: देश के मेनस्ट्रीम बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ कई जबरदस्त सुविधाएं देते हैं। इनमें कई तरह की सेविंग्स स्कीम्स भी शामिल हैं, जिनमें निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को लुभाने में बैंकों से पीछे नहीं है। इतना ही नहीं, पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स तो ऐसी भी हैं, जहां बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको गजब का रिटर्न मिलेगा।

सरकारी स्कीम पर मिल रहा 7.5 प्रतिशत का ब्याज

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (KVP) है। इस स्कीम पर अभी 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र स्कीम में एकमुश्त निवेश किया जाता है। इसमें आप कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है, यानी आप इसमें जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि मैच्यॉरिटी पर आपका पैसा सीधा डबल हो जाता है, चाहे आपने कितना भी पैसा लगा रखा हो।

मैच्यॉरिटी पर सीधा डबल होगा पैसा

किसान विकास पत्र स्कीम के तहत 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीनों में आपके पैसे डबल हो जाते हैं। अगर आपने इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा किए हैं तो आपको 5 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा और मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 10 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह, अगर आपने इस स्कीम में 10 लाख रुपये जमा किए हैं तो आपको सीधे-सीधे 10 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा और मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 20 लाख रुपये मिलेंगे। 

पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा निवेशकों का पैसा

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित स्कीम है। इसमें जमा किया जाने वाला पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है और आपको गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है। ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम है और पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार के अधीन काम करता है और सेवाएं देता है। इसलिए इस स्कीम में निवेश किया जाने वाला आपका सारा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement