Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Financial Tips : क्या आप चाहते हैं कि लाइफ में कभी न रहे पैसों की तंगी? आज से ही इन टिप्स को करें फॉलो

Financial Tips : क्या आप चाहते हैं कि लाइफ में कभी न रहे पैसों की तंगी? आज से ही इन टिप्स को करें फॉलो

जीवन में कभी भी बुरा दौर आ सकता है और उसके लिए पहले से तैयारी करना बहुत जरूरी है। जो बुरे दौर के लिए तैयार होता है, वह संकट से पार निकल जाता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 24, 2025 7:38 IST, Updated : May 24, 2025 7:38 IST
फाइनेंशियल प्लानिंग
Photo:PIXABAY फाइनेंशियल प्लानिंग

एक समय था जब भारतीय अपनी बचत के लिए जाने जाते थे। हर घर में गुल्लक होती थी और महिलाएं पैसे बचाकर रखती थीं। नई पीढ़ी में इस आदत की कमी दिख रही है, जिससे बेतहाशा खर्च और लोन लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है। यह लंबे समय में वित्तीय स्थिति को खराब कर सकता है। आज हम आपको 5 ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप गरीबी से दूर रह सकते हैं।

इमरजेंसी फंड बनाएं

जीवन में कभी भी बुरा दौर आ सकता है और उसके लिए पहले से तैयारी करना बहुत जरूरी है। जो बुरे दौर के लिए तैयार होता है, वह संकट से पार निकल जाता है। इसलिए, अपनी छह महीने की मासिक आय के बराबर रकम का एक इमरजेंसी फंड जरूर बना लें।

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस

आजकल इलाज का खर्च काफी महंगा हो गया है, ऐसे में स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) बहुत जरूरी हो गया है। यदि आपने अभी तक स्वास्थ्य बीमा नहीं लिया है, तो अब देर न करें। इसके साथ ही, परिवार की सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस भी जरूर लें। केवल नियोक्ता द्वारा दिए गए बीमा कवर के भरोसे न रहें।

बजट बनाएं

हर महीने अपनी आय और खर्चों का खुद से बजट बनाएं। बजट बनाने से आपको अपने खर्चों को मैनेज करने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह आपको अनावश्यक खर्चों को रोकने और बचत की आदत डालने में भी मदद करेगा।

फाइनेंशियल गोल्स तय करें

अपने फाइनेंशियल गोल्स तय करें। बिना गोल्स तय किए निवेश करने से आप अपने टार्गेट्स को प्राप्त करने से चूक सकते हैं। बच्चों की शिक्षा, शादी, घर आदि जैसे बड़े खर्चों के लिए पहले से योजना बनाकर निवेश करना सही होता है। सही वित्तीय योजना बनाने के लिए इन बड़े खर्चों की प्राथमिकता तय कर लें और फिर उसके अनुसार निवेश करें।

रिटायरमेंट फंड बनाएं

निवेशक अक्सर रिटायरमेंट फंड को छोड़कर सभी तरह की योजनाएं बना लेते हैं। आप यह गलती कभी न करें। वित्तीय योजना में सेवानिवृत्ति योजना की अहम भूमिका है। आपको अपनी पहली नौकरी से ही सेवानिवृत्ति योजना बनानी चाहिए और इसके लिए निवेश शुरू कर देना चाहिए। आप जितनी जल्दी इसके लिए निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement