Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. Bathinda Election Result 2024: बठिंडा में हरसिमरत कौर बादल VS गुरमीत सिंह खुदियान, जानें कौन चल रहा आगे?

Bathinda Election Result 2024: बठिंडा में हरसिमरत कौर बादल VS गुरमीत सिंह खुदियान, जानें कौन चल रहा आगे?

बठिंडा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का है। दरअसल यहां से शिरोमणि अकाली दल ने हरसिमरत कौर बादल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने यहां से गुरमीत सिंह खुदियान को टिकट दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 04, 2024 8:00 IST, Updated : Jun 04, 2024 8:00 IST
Bathinda lok sabha election result 2024 vote counting live chunav updates leading trailing candidate- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हरसिमरत कौर बादल VS गुरमीत सिंह खुदियान

बठिंडा पंजाब की लोकसभा सीटों में से एक सीट है। सूबे में कुल 13 लोकसभा की सीटें हैं। बठिंडा लोकसभा सीट के अधीन लंबी, भुचोमंडी, बठिंडा शहर, बठिंडा ग्रामीण, तलवंडीसाबो, मौर, मनसा, शार्दुलगढ़, बुधलाड़ा सहित कुल 9 विधानसभा सीटें आती हैं। वर्तमान में बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर सांसद हैं। यहां एसएडी और कांग्रेस मुख्य पार्टी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में हरसिमरत कौर बादल ने 21,772 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 41.00 फीसदी वोट शेयर के साथ 4,92,824 वोट मिले थे।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को हराया था, जिन्हें 4,71,052 वोट मिले थे। वहीं लोकसभा चुनाव 2014 में हरसिमरत कौर बादल को 43.73 फीसदी वोट के साथ 5,14,727 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल को 42.09 फीसदी वोट के साथ 4,95,332 वोट मिले थे। बता दें कि हरसिमरत कौर बादल ने मनप्रीत सिंह बादल को 19,395 वोटों से हराया था। बता दें कि वर्तमान में यहां से इस बार आम आदमी पार्टी ने गुरमीत सिंह खुदियान को टिकट दिया है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement