Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. चंडीगढ़
  4. अमृतसर की सड़कों पर लगे इमरान-सिद्धू के पोस्‍टर, बताया 'करतारपुर कॉरिडोर का असली हीरो'

अमृतसर की सड़कों पर लगे इमरान-सिद्धू के पोस्‍टर, बताया 'करतारपुर कॉरिडोर का असली हीरो'

अमृतसर की सड़कों पर लगे पोस्टरों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व क्रिकेटर एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 06, 2019 7:51 IST
Navjot Singh Sidhu- India TV Hindi
Image Source : ANI Navjot Singh Sidhu

गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले पाकिस्‍तान सीमा में स्थित सिखों के प्रमुख धार्मिक स्‍थल करतारपुर साहिब तक जाने वाले कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होना है। पाकिस्‍तान द्वारा इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई भारतीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस पर पहले से ही विवाद हो रहा था, लेकिन इस बीच अमृतसर में लगे पोस्‍टरों ने नए सिरे से विवाद शुरू कर दिया है। अमृतसर की सड़कों पर लगे पोस्‍टरों में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व क्रिकेटर एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तस्‍वीरें दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही इस पोस्‍टर में करतारपुर कॉरिडोर के लिए दोनों को धन्‍यवाद देते हुए दोनों को 'असली हीरो' बताया गया है। बता दें कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्‍वीरों के अनुसार इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं। अमृतसर की सड़कों पर ये पोस्‍टर वेरका के पार्षद मास्टर हरपाल सिंह ने लगवाए हैं। हरपाल सिंह कहते हैं, 'हम उन लोगों को धन्यवाद देने चाहते हैं, जिन्होंने इसे संभव किया। इसे हकीकत बनाने वाले हैं सिद्धू साहब और इमरान खान। कल तक और पोस्टर लगाए जाने हैं।'

इस बीच पाकिस्‍तान से मिले निमंत्रण पर नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को संबोधित खत में लिखा है। इस पत्र में उन्‍होंने कहा है कि  '9 नवंबर को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पाकिस्तान सरकार ने मुझे आमंत्रित किया है। एक सिख होने के नाते अपने महान गुरु बाबा नानक के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का सम्मान मिलना और अपनी जड़ों से जुड़ने का यह एक ऐतिहासिक मौका है। इस खास अवसर पर पाकिस्तान यात्रा के लिए मुझे इजाजत दी जाए।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chandigarh News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement