Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. तस्करों के साथ सांठगांठ कर नशे का कारोबार कर रहा था DSP, अब होगी ANTF की कार्रवाई

तस्करों के साथ सांठगांठ कर नशे का कारोबार कर रहा था DSP, अब होगी ANTF की कार्रवाई

एएनटीएफ ने हाल ही में फरवरी 2024 में 1.98 करोड़ अल्प्राजोलम टैबलेट और 40 किलोग्राम कच्चे अल्प्राजोलम की जब्ती से संबंधित मामले की जांच के बाद अपने ही विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 19, 2024 22:37 IST, Updated : Sep 19, 2024 22:37 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब के अमृतसर में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक पर मादक पदार्थ तस्करों से सांठगांठ करने का मामला दर्ज किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि वविंदर कुमार महाजन के खिलाफ पंजाब पुलिस की नशा निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) ने मामला दर्ज किया है। यादव ने कहा कि डीएसपी महाजन पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि जांच में पता चला कि उनकी कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करों से सांठगांठ थी। 

डीजीपी ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एएनटीएफ ने हाल ही में फरवरी 2024 में 1.98 करोड़ अल्प्राजोलम टैबलेट और 40 किलोग्राम कच्चे अल्प्राजोलम की जब्ती से संबंधित मामले की जांच के बाद अपने ही विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है, जिसमें पता चला कि महाजन एक रिश्वत मामले में शामिल थे। 

45 लाख की रिश्वत ली थी

वर्तमान में महाजन अमृतसर में तैनात हैं। डीजीपी ने कहा कि मई में एक फार्मा कंपनी में संयुक्त निरीक्षण के दौरान एएनटीएफ टीम को एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित गंभीर उल्लंघन का पता चला था। उन्होंने कहा, "इस मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डीएसपी महाजन ने फार्मा कंपनी को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए उससे 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।" महाजन ने कहा कि एएनटीएफ टीम द्वारा अमृतसर में आरोपी डीएसपी के आवास पर छापेमारी की गई, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका और वह फरार हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

पंजाब के बठिंडा में गद्दे बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, 3 कर्मचारियों की जलकर मौत

मोगा पुलिस ने अवैध हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़े गए 6 बदमाश, 8 पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement