लुधियाना। लुधियाना में एक फैक्ट्री मालिक ने एक परिवार पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और पूरे इलाके में घुमाया। फैक्ट्री मालिक ने एक महिला, उसकी तीन नाबालिग बेटियों और बेटे की गले में तख्ती डाली जिन पर लिखा था, 'मैं चोर हूं, अपना गुनाह कबूल कर रहा हूं।' यह घटना बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर की है। लोगों ने फैक्ट्री मालिक को रोकने की बजाय परिवार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ युवा उनका मजाक उड़ाते भी दिखे।
एक पीड़िता की होली बाद होने वाली है शादी
जानकारी के अनुसार, यह मामला लुधियाना के बहादुर के रोड पर स्थित एक गारमेंट की फैक्ट्री का बताया जा रहा है। यहां पर पीड़िता पिछले करीब तीन महीनों से काम कर रही थी। पीड़िता की बड़ी बेटी की होली के बाद शादी भी होने वाली है।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने पहले फैक्टरी में कपड़ों की चोरी की और चोरी किया हुआ माल आपने साथ काम करने वाली अन्य महिलाओं को यह कह कर बेच दिया कि वो यह माल फैक्टरी से खरीद कर लाया है और जब इस चोरी का पता फैक्टरी के मालिक को चला तो उसने चोरी करने वाले युवक सहित तीनों महिलाओं को चोरी के आरोप में मुंह काला कर और मैं चोर हूँ की तख्तियां डाल गालियों में घुमाया।
यहां देखें वीडियो
फैक्ट्री मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई और उसने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल ने कहा कि फैक्ट्री मालिक को शक था कि महिला और उसकी बेटियां चोरी करती हैं। उसने सबक सिखाने के लिए उनका मुंह काला किया और 'मैं चोर हूं, अपना गुनाह कबूल कर रहा हूं।' तख्तियां गले में टांग कर इलाके में घुमाया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है।