Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. फैक्टरी मालिक ने महिला और उसकी दो बेटियों के मुंह पर पोती कालिख, गले में 'मैं चोर हूँ' लिखी हुई तख्तियां डाल कर घुमाया

फैक्टरी मालिक ने महिला और उसकी दो बेटियों के मुंह पर पोती कालिख, गले में 'मैं चोर हूँ' लिखी हुई तख्तियां डाल कर घुमाया

लुधियाना में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि तीनों ने एक महिला और दो लड़कियों के पर मुंह पर कालिख पोती और गले में 'मैं चोर हूँ' लिखी हुई तख्तियां डाल कर परेड कराया।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 22, 2025 05:34 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 06:13 pm IST
गले में 'मैं चोर हूँ' लिखी हुई तख्तियां डाल कर घुमाया- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गले में 'मैं चोर हूँ' लिखी हुई तख्तियां डाल कर घुमाया

लुधियाना। लुधियाना में एक फैक्ट्री मालिक ने एक परिवार पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और पूरे इलाके में घुमाया। फैक्ट्री मालिक ने एक महिला, उसकी तीन नाबालिग बेटियों और बेटे की गले में तख्ती डाली जिन पर लिखा था, 'मैं चोर हूं, अपना गुनाह कबूल कर रहा हूं।' यह घटना बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर की है। लोगों ने फैक्ट्री मालिक को रोकने की बजाय परिवार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ युवा उनका मजाक उड़ाते भी दिखे।

एक पीड़िता की होली बाद होने वाली है शादी

जानकारी के अनुसार, यह मामला लुधियाना के बहादुर के रोड पर स्थित एक गारमेंट की फैक्ट्री का बताया जा रहा है। यहां पर पीड़िता पिछले करीब तीन महीनों से काम कर रही थी। पीड़िता की बड़ी बेटी की होली के बाद शादी भी होने वाली है। 

जाने क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने पहले फैक्टरी में कपड़ों की चोरी की और चोरी किया हुआ माल आपने साथ काम करने वाली अन्य महिलाओं को यह कह कर बेच दिया कि वो यह माल फैक्टरी से खरीद कर लाया है और जब इस चोरी का पता फैक्टरी के मालिक को चला तो उसने चोरी करने वाले युवक सहित तीनों महिलाओं को चोरी के आरोप में मुंह काला कर और मैं चोर हूँ की तख्तियां डाल गालियों में घुमाया।

यहां देखें वीडियो

फैक्ट्री मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई और उसने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

पुलिस ने दी ये जानकारी

जॉइंट पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल ने कहा कि फैक्ट्री मालिक को शक था कि महिला और उसकी बेटियां चोरी करती हैं। उसने सबक सिखाने के लिए उनका मुंह काला किया और  'मैं चोर हूं, अपना गुनाह कबूल कर रहा हूं।' तख्तियां गले में टांग कर इलाके में घुमाया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement